उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस चौकी के सामने बीच सड़क पर दबंगों ने दंपत्ति को पीटा, लोग देखते रहे तमाशा, देखें VIDEO - बरेली सड़क दंपत्ति पिटाई

बरेली में दबंगों ने बीच सड़क पर दंपत्ति की पिटाई कर दी. घटना से जुड़ा वीडियो (husband wife beating video) सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पिे्
पि्े

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 28, 2024, 10:53 AM IST

दबंगों ने बीच सड़क पर दंपत्ति को पीटा.

बरेली :कोतवाली थाना क्षेत्र में चौकी के सामने दबंगों ने बाइक सवार दंपति के साथ मारपीट कर दी. किशोर की बाइक उनकी बाइक से टकराने के बाद विवाद हो गया. इसके बाद किशोर की तरफ से आए दंबगों ने दोनों की पिटाई कर दी. बीच सड़क पर वे दंपत्ति की पिटाई करते रहे, लेकिन लोग तमाशबीन बने रहे. किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

बरेली के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके में कोतवाली की सिविल लाइन चौकी के सामने एक बाइक पर पति-पत्नी जा रहे थे. इस दौरान एक किशोर की बाइक उनकी बाइक से धीरे से टकरा गई. इसे लेकर विवाद हो गया. कुछ देर में किशोर की तरफ से दो दबंग आ पहुंचे. उसमें से एक दबंग ने देखते ही देखते दंपत्ति के साथ मारपीट शरू कर दी. दबंग ने चौकी के सामने ही बीच सड़क पर बाइक सवार पति-पत्नी को पीटा.

सड़क पर काफी लोगों की भीड़ जुट गई, लेकिन कोई भी दोनों को बचाने नहीं आया. लोग तमाशबीन बने रहे. पिटाई के बाद दबंग फरार हो गए. इस बीच किसी ने वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घटना की जानकारी लगने के बाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा ने बताया कि मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है.

यह भी पढ़ें :बुरका पहन अमेठी पहुंचीं रामभक्त शबनम शेख, बोलीं- देश संविधान से चलता है फतवों से नहीं, मैं मंदिर भी जा सकती हूं, और चर्च भी

ABOUT THE AUTHOR

...view details