कोटद्वार: ऑनलाइन फाइनेंस के माध्यम से लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर ठगों को खेड़ा (गुजरात ) से गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों को कोटद्वार पुलिस ने कोर्ट में पेश कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की है. मामले में तीसरे आरोपी नरेंद्र भाई पटेल (उम्र 75 वर्ष) कैंसर पीड़ित है, जिससे उसे धारा 41 सीआरपीसी के तहत नोटिस भेजा गया है.
बता दें कि मानपुर तोमर कॉलोनी निवासी नीलम ने कोटद्वार कोतवाली में शिकायत दी थी, जिसमें बताया गया था कि ऑनलाइन फाइनेंस लोन दिलाने वालों ने उनको 12 लाख रुपए का चूना लगाया है. नीलम की शिकायत के बाद कोटद्वार पुलिस ने तत्काल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया. इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कोटद्वार कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव को टीम गठित करने के निर्देश दिए. कोटद्वार पुलिस ने जांच के दौरान सर्विलांस की मदद से गुजरात निवासी गोखलेस भट्ट (उम्र 38 वर्ष) और विजय कुमार शर्मा (उम्र 46 वर्ष) को गिरफ्तार किया.