रोहतास: बिहार के रोहतास में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है. ताज़ा मामला जिला मुख्यालय सासाराम का है. नगर थाना क्षेत्र के तकिया रेलवे ओवरब्रिज पर कुछ बदमाशों ने एक गल्ला कारोबारी से 4 लाख 30 हजार रुपए लूट लिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दिन दहाड़े हुई लूट की इस घटना के बाद इलाके में दहशत है.
कैसे हुई लूट: बताया जाता है कि बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित गल्ला कारोबारी का नाम रामा शंकर राय है. वह समडीहा गांव का रहनेवाला है. सासाराम के पंजाब नेशनल बैंक से पैसा निकाल कर बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनकी बाइक में टक्कर मारकर गिरा दिया. उसके बाद उनसे रुपए का बैग छीन कर करगहर की तरफ भाग निकले.
पुलिस कर रही जांचः पीड़ित गल्ला कारोबारी किसी तरह उठकर शोर मचाया. उन्होंने अपराधियों का पीछा करने की भी कोशिश की, लेकिन तब तक अपराधी भाग चुके. जिसके बाद पीड़ित गल्ला कारोबारी रामा शंकर राय ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. सासाराम के एसडीपीओ ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस पुलिस अधिकारी को घटनास्थल पर भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने शीघ्र ही घटना के उद्भेन कर लेने की बात कही.
"बैंक से चेक भुना कर कैश लेकर अपने घर जा रहे थे. इस दौरान अपराधियों ने बाइक से टक्कर मार कर गिरा दिया फिर रुपये का बैग लेकर फरार हो गये."- रामा शंकर राय, पीड़ित व्यवसायी