बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में पांच नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर की छिनतई, बाइक और 5 हजार नकद छीना - बांका न्यूज

Banka Crime News: बांका में पांच नकाबपोश बदमाशों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. यहां बदमाशों ने हथियार के साथ बाइक सवार से उसकी बाइक और 5 हजार रुपए की छिनतई की. पढ़ें पूरी खबर.

बांका में छिनतई की घटना
बांका में छिनतई की घटना

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2024, 4:16 PM IST

बांका:बांका में बाइक चोरी की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रहा रही है. ताजा मामला बांका के शभूगंज रामपुर पथ पर फुलीडूमर थाना क्षेत्र के नागद्दी मोड़ के पास मंगलवार रात करीब 8 बजे का है. यहां पांच नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के साथ एक बाइक चालक को अपना शिकार बना लिया और उससे 5 हजार रुपए और बाइक छीन ली.

बांका में छिनतई की घटना: मिली जानकारी के अनुसार बाइक चालक अमरपुर थाना क्षेत्र के कजरा गंव निवासी रौशन कुमार सिंह है, जो शंभूगंज अपने रिश्तेदार के यहां से अपने घर कजरा आ रहा था. जिसके बाद रात के वक्त नागद्दी मोड़ पर कुछ पत्थर रखकर बाइक रोकने का प्रयास किया. जब बाइक चालक भागने लगा, तो नकाबपोश बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया.

मारपीट में बाइक सवार घायल: बदमाशों ने बाइक चालक के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. इधर सभी बदमाश नकदी और बाइक लेकर शंभूगंज की तरफ भाग गए.

मामले पर पीड़ित का बयान:इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित रौशन कुमार सिंह ने जानकारी दी कि 'मेरी TVS कंपनी की स्टार सिटी बाइक थी, जिसकी गाड़ी संख्या-BR51C6418 है. बाइक मेरे पिता संजय कुमार सिंह के नाम पर है. कुछ बदमाशों ने मेरे साथ छिनतई कर 5 हजार रुपए बाइक लेकर चले गए. मेरे साथ मारपीट भी की है.'

आवेदन मिलने पर कार्रवाई करेगी पुलिस: वहीं इस घटना को लेकर फुल्लिडुमार थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि'घटना कि जानकारी नहीं है. पीड़ित की तरफ से अभी तक थाना में आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर जांच-पड़ताल की जाएगी.'

पढ़ें: मुजफ्फरपुर में छिनतई के दौरान महिला प्रिंसिपल की मौत, बेटी के साथ ऑटो से जा रही थी, तभी बदमाश छीनने लगे पर्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details