बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में अवैध संबंध का विरोध करने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या, घर के सभी सदस्य फरार - Gopalganj Crime News

wife Murder in Gopalganj गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में ससुरालवालों ने कथित रूप से एक नव विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. परिजनों के अनुसार उसके पति का किसी से अवैध संबंध था, जिसका वह विरोध करती थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

गोपालगंज
गोपालगंज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 29, 2024, 7:21 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में एक नव विवाहिता की ससुरालवालों ने कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि महिला के पति का किसी से अवैध संबंध था, जिसका वह विरोध करती थी. 10 माह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी. हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

क्या है घटना: घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर हजारी गांव निवासी नंद किशोर राय ने अपनी बेटी रेणु कुमारी की शादी एक मार्च 2023 को बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के अलेपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार के साथ की थी. शादी के बाद ससुराल के लोग कथित रूप से विवाहिता के साथ मारपीट करते थे. इस बीच रेणु को पति के दूसरी महिला से अवैध संबंध होने का पता चला. जिसका वह विरोध कर रही थी.

पड़ोस के लोगों ने दी सूचनाः महिला के परिजनों के अनुसार रविवार की रात गला दबाकर हत्या कर दी गयी. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना मायके वालों को दी थी. सूचना मिलने के बाद महिला के मायके वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

पुलिस कर रही जांचः विवाहिता के भाई अरविंद कुमार ने बताया कि पति के अवैध संबंध का विरोध करने पर ससुराल के लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी है. पहले भी दो बार पंचायती हो चुकी है. रेणु का पति मानने को तैयार नहीं था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के संदर्भ में बैकुंठपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि "शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. ससुराल पक्ष के लोग फिलहाल फरार हैं. प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जाएगी."

इसे भी पढ़ेंः Gopalganj News: दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या! पुलिस ने चिता बुझाकर महिला के शव को कब्जे में लिया

इसे भी पढ़ेंः 'ससुराल वालों ने कहा था कि तुम्हारी बेटी घर छोड़कर भाग गई है', 12 दिन बाद गंडक नदी से शव बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details