गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में एक नव विवाहिता की ससुरालवालों ने कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि महिला के पति का किसी से अवैध संबंध था, जिसका वह विरोध करती थी. 10 माह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी. हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
क्या है घटना: घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर हजारी गांव निवासी नंद किशोर राय ने अपनी बेटी रेणु कुमारी की शादी एक मार्च 2023 को बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के अलेपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार के साथ की थी. शादी के बाद ससुराल के लोग कथित रूप से विवाहिता के साथ मारपीट करते थे. इस बीच रेणु को पति के दूसरी महिला से अवैध संबंध होने का पता चला. जिसका वह विरोध कर रही थी.
पड़ोस के लोगों ने दी सूचनाः महिला के परिजनों के अनुसार रविवार की रात गला दबाकर हत्या कर दी गयी. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना मायके वालों को दी थी. सूचना मिलने के बाद महिला के मायके वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.