बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में ब्यूटी पार्लर संचालिका की चाकू गोदकर हत्या, दिनदहाड़े दुकान में घुसकर घटना को दिया अंजाम - Beauty parlor operator stabbed

नवादा में दिनदहाड़े ब्यूटी पार्लर में घुसकर उसकी संचालिका की चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी. चाकू मारने के बाद स्थानीय लोगों ने महिला को नवादा सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पढ़ें, विस्तार से.

हत्या
हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 19, 2024, 11:04 PM IST

नवादा :बिहार के नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित सुदामा नगर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े ब्यूटी पार्लर में घुसकर उसकी संचालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी. मृत महिला की पहचान श्वेता कुमारी के रूप में की गई है. दिनदहाड़े हुई हत्या के इस वारदात के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी. पीड़ित परिवार के लोग दहशत में हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


क्या है मामला:घटना के बारे में बताया गया कि जहां श्वेता कुमारी ब्यूटी पार्लर में बैठी हुई थी. शुक्रवार को कुछ अपराधी वहां पहुंचे. पार्लर के अंदर घुसकर महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि महिला के शरीर पर लगभग 50 जगहों पर चाकू से वार किया गया था. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. परिजन सिर्फ बता रहे हैं कि कई लोगों से दुश्मनी थी. पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली.

पुलिस कर रही जांचः वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस की मानें तो किसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया होगा. पुलिस का मानना है कि जिस तरह से चाकू गोदा गया है उससे लगता है कि कोई पुरानी दुश्मनी थी. फिलहाल इस घटना के बारे में परिजन भी कुछ बोलने से बच रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः नवादा में रेलवे रैक प्वाइंट पर रंगदारी को लेकर गोलीबारी, दो गुटों के कई लोग जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details