नवादा :बिहार के नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित सुदामा नगर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े ब्यूटी पार्लर में घुसकर उसकी संचालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी. मृत महिला की पहचान श्वेता कुमारी के रूप में की गई है. दिनदहाड़े हुई हत्या के इस वारदात के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी. पीड़ित परिवार के लोग दहशत में हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या है मामला:घटना के बारे में बताया गया कि जहां श्वेता कुमारी ब्यूटी पार्लर में बैठी हुई थी. शुक्रवार को कुछ अपराधी वहां पहुंचे. पार्लर के अंदर घुसकर महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि महिला के शरीर पर लगभग 50 जगहों पर चाकू से वार किया गया था. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. परिजन सिर्फ बता रहे हैं कि कई लोगों से दुश्मनी थी. पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली.