बगहा: बिहार में बढ़ते चोरी की वारदात पर लगाम लगाने के लिए पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी कर चोरों को दबोचा जा रहा है. ताजा मामला बिहार के बगहा से सामने आ रहा है. जहां पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन्हें सरकारी स्कूल से चोरी करने के आरोप में दबोचा है.
विभिन्न वारदातों में शामिल थे सभी : मिली जानकारी के अनुसार, रामनगर में चोरी की विभिन्न वारदातों में शामिल तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, चोरी का सामान खरीदने वाले 4 रिसीवर को भी पुलिस ने चोरों के साथ जेल भेज दिया है, जिसके बाद से लोगों ने राहत की सांस ली है.
सरकारी स्कूल में की थी चोरी : दरअसल, रामनगर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही थी. इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. चोरों ने सरकारी विद्यालय तक को नहीं छोड़ा था. सभी ने दो दिन पहले ही स्कूल का ताला तोड़कर खेल सामग्री, मिड डे मिल का बर्तन, पंखा, हैंडपंप समेत कई सामानों की चोरी कर ली थी. उसके ठीक एक दिन बाद एक कपड़ा दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
7 लोगों को किया गिरफ्तार : इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें की रामनगर स्थित कपड़ा दुकान और पार्वती कन्या मध्य विद्यालय से हुई भीषण चोरी मामले में पुलिस जांच कर रही थी. इसी तफ्तीश के बीच पुलिस के हत्थे पहले एक चोर चढ़ा, जिसके निशानदेही पर दो अन्य चोरों को भी पकड़ा गया.