दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर नोएडा से गिरफ्तार - Dhoni Ex Business Partner Arrested - DHONI EX BUSINESS PARTNER ARRESTED

जयपुर पुलिस ने एमएस धोनी के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में मिहिर दिवाकर को नोएडा से गिरफ्तार किया है. धोनी ने पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर के खिलाफ 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है.

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी
क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 11, 2024, 10:18 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर को जयपुर पुलिस ने बुधवार को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है. मिहिर के खिलाफ धोनी ने 15 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. मिहिर दिवाकर पर जयपुर में धोनी के नाम पर क्रिकेट एकेडमी खोलने का आरोप है. गिरफ्तारी के दौरान जयपुर पुलिस ने इसकी आधिकारिक जानकारी नोएडा पुलिस को नहीं दी. सूत्रों की मानें तो जयपुर पुलिस दिवाकर के निर्धारित ठिकाने पर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.

धोनी ने मिहिर ने खिलाफ दर्ज करवाया था मुकदमा:महेंद्र सिंह धोनी ने मिहिर दिवाकर के खिलाफ 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था. उन्होंने मिहिर दिवाकर पर आरोप लगाया था कि जयपुर में एमएस धोनी के नाम से क्रिकेट एकेडमी खोलने के लिए डील की थी. बाद में दोनों के बीच समझौता खत्म हो गया था. इसके बाद धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए धोनी ने जयपुर में मुकदमा दर्ज कराया था.

नोएडा एडीसीपी का बयान:इस मामले में जयपुर पुलिस की टीम बुधवार देर रात लोकेशन के आधार पर नोएडा पहुंची और सेक्टर-16 स्थित डब्ल्यूटीसी बिल्डिंग से मिहिर दिवाकर को हिरासत में ले लिया. इसके बाद उसे जयपुर पुलिस अपने साथ ले गई. मिहिर दिवाकर महेंद्र सिंह धोनी के बचपन के दोस्त हैं और पूर्व क्रिकेटर भी हैं. नोएडा के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि इस मामले में जयपुर पुलिस ने कोई आधिकारिक जानकारी नोएडा पुलिस को नहीं दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details