उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टी 20 विश्वकप में कुलदीप यादव के शानदार प्रदर्शन से कोच गदगद, कही ये बात - Indian Cricketer Kuldeep Yadav - INDIAN CRICKETER KULDEEP YADAV

टी 20 विश्वकप 2024 में जीत के बाद देश में उत्साह के साथ सभी खिलाड़ियों के कोच भी बेहद खुश हैं. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडे ने ईटीवी भारत के साथ अपनी दिली ख्वाहिश जाहिर की. देखें विस्तृत खबर...

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 10:06 AM IST

Updated : Jul 1, 2024, 10:50 AM IST

टी 20 विश्वकप में कुलदीप यादव के शानदार प्रदर्शन पर कोच ने कही ऐसी बात. (Video Credit-Etv Bharat)

कानपुर :टी 20 विश्वकप 2024 में भारतीय टीम की जीत के बाद देश भर जश्न और उल्लास का माहौल है. ऐसे में खिलाड़ियों के हुनर को निखारने वाले भी अपने शिष्य की उपलब्धि से बेहद गौरान्वित हैं. भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडे जीत के बधाई के साथ दिली इच्छा भी जाहिर की है. कपिल पांडे की दिली ख्वाहिश और व्यक्तिगत इच्छा है कि कुलदीप आगे भी शानदार प्रदर्शन करे और टीम इंडिया के कप्तान बने.

कोच कपिल पांडे ने जताई ऐसी इच्छा. (Photo Credit-Etv Bharat)


ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कुलदीप के कोच कपिल पांडे ने कहा कि टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम में कुलदीप के नाम का ऐलान हुआ था. उस समय मुझे काफी ज्यादा गर्व महसूस हुआ था. मुझे बहुत खुशी हुई थी कि अब मैं अपने ही सिखाए हुए एक बच्चे को वर्ल्डकप खेलते हुए देखूंगा. मैं कुलदीप से बातचीत के दौरान कहा था कि वर्ल्ड कप खेलना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन इस वर्ल्ड कप को जीतना काफी ज्यादा बड़ी बात होगी.

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का प्रदर्शन. (Photo Credit-Etv Bharat)


कपिल पांडे बताया कि वर्ष 2004 में कुलदीप के पिता श्रीराम सिंह उन्हें मेरे पास लेकर आए थे. उस समय उसकी उम्र करीब 9 या 10 साल होगी. कुलदीप जब लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर गेंदबाजी करता था तो उनका गेंद स्विंग करता था. इसके बाद जब चाइनामैन गेंद फेंकनी शुरू की तो हर कोई हैरान रह गया. कुलदीप ने अपना पहला मैच कानपुर जिमखाना की तरफ से खेला और इस मैच में ग्रैजुएट्स के सामने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए. इस मैच के बाद कुलदीप के कॉन्फिडेंस में काफी इंप्रूवमेंट हुआ. उसके बाद मुझे पूरा भरोसा हो गया कि मेरा यह बच्चा एक दिन जरूर टीम इंडिया के लिए खेलेगा. इसके बाद कुलदीप ने 2017 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच में प्रदर्शन किया तो मेरे लिए सच में वह काफी ज्यादा भावुक पल था.

कपिल पांडे के मुताबिक कुलदीप ने अपने शुरुआती दिनों में खूब मेहनत की है. कोविड टाइम के दौरान भी मैंने कुलदीप को कोचिंग दी थी. इस दौरान कानपुर के रोवर्स ग्राउंड में काफी अभ्यास कराया. कुलदीप अक्सर अपने खेल टूर से लौटने के बाद इसी ग्राउंड में प्रैक्टिस करता है. बहरहाल कुलदीप की गेंदबाजी जितनी अच्छी है, व्यवहार भी उतना ही अच्छा है. अभी तक कुलदीप ने हर प्लेटफार्म वन डे, विश्व कप, टेस्ट मैच, आईपीएल और एशिया कप शानदार प्रदर्शन किया है. मैं कुलदीप को भारतीय टीम के कप्तान के रूप में भी देखना चाहता हूं.

यह भी पढ़ें : टी-20 विश्व कप विजेता टीम इंडिया पर धन की बारिश, 125 करोड़ रुपये इनाम की घोषणा - T20 World Cup 2024 trophy

यह भी पढ़ें : T20 World Cup: भारत की जीत के बाद छलके हार्दिक पांड्या के खुशी के आंसू, नताशा के इस रिएक्शन पर निराश हुए फैंस - Hardik Pandya

Last Updated : Jul 1, 2024, 10:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details