उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025; संगम नगरी में हेलीकॉप्टर राइड का जबरदस्त क्रेज, भव्य नजारा देखने के लिए पर्यटक पहले से करा लें ऑनलाइन बुकिंग - MAHA KUMBH 2025

pawanhans.co.in के माध्यम से भी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं पर्यटक.

संगम नगरी में हेलीकॉप्टर राइड
संगम नगरी में हेलीकॉप्टर राइड (Photo credit: UPSTDC)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 5:19 PM IST

Updated : Jan 21, 2025, 4:31 PM IST

लखनऊ : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में स्नान के लिए आने वाले पर्यटक और श्रद्धालुओं के बीच में हेलीकॉप्टर से संगम नगरी प्रयागराज का भव्य नजारा देखने का उत्साह मिल रहा है. अधिकारी के मुताबिक, पर्यटक और श्रद्धालुओं में इस कदर क्रेज देखने को मिल रहा है कि दिनभर में बुक होने वाली राइड पूरी नहीं हो पा रही है. कोहरा होने के कारण दोपहर में राइड शुरू हो रही है.

यूपीएसटीडीसी की तरफ से पर्यटकों और श्रद्धालुओं से हेलीकॉप्टर सेवा के लिए पहले से ही बुकिंग कराने की अपील की गई है. उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम की निदेशक सान्या छाबड़ा की ओर से पर्यटकों और श्रद्धालुओं से अपील की गई है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु पहले से ही अपनी ऑनलाइन बुकिंग कर लें.

महाकुंभ में हेलीकॉप्टर राइड के बारे में जानकारी देतीं उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम की निदेशक सान्या छाबड़ा. (Video Credit; ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर राइड की लंबी वेटिंग चल रही है, ऐसे में हेलीकॉप्टर की राइड 1296 प्रति व्यक्ति कर दी गई है, जबकि एक राइड का शुल्क 3000 प्रति व्यक्ति निर्धारित था. ऑनलाइन बुकिंग के लिए पर्यटक और श्रद्धालु निगम की आधिकारिक वेबसाइट www.upstdc.co.in पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. पर्यटक pawanhans.co.in के माध्यम से भी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.

बता दें कि महाकुंभ को हेलीकाॅप्टर से देखने के लिए पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. बुकिंग ज्यादा होने के चलते लोगों को राइड के लिए एक-एक दिन का इंतजार करना पड़ रहा है. ऑनलाइन बुकिंग नहीं हो पाने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. मौके पर बुकिंग को लेकर लंबी लाइन लग रही है. कोहरे के चलते मुश्किल से करीब पांच घंटे ही हेलीकाॅप्टर राइड चल रही है. एक राइड में करीब 30 से 40 मिनट का समय लग रहा है.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में हेलीकाप्टर राइड का किराया हुआ आधे से भी कम, 7-8 मिनट में कीजिए दिव्य-भव्य मेले का हवाई दर्शन

Last Updated : Jan 21, 2025, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details