वाराणसी :गर्मियों की छुट्टियों की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में पहले से ही लोग अपने-अपने टूर प्लान बनाने में जुटे हैं. उनकी इस योजना में काशी भी अहम भूमिका निभा रहा है. वाराणसी में बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है. खास बात यह है कि इस बार बनारस के लोग मनाली, गोवा से कहीं ज्यादा चार धाम यात्रा पर जोर दे रहे हैं. उन्हें यहां के हिल स्टेशन भी खूब पसंद आ रहे हैं. इनमें काफी संख्या में युवा पर्यटक शामिल है.
आमतौर पर गर्मियों की छुट्टियों में बुजुर्ग चार धाम की यात्रा का टिकट बुक कराते हैं, जबकि युवा गोवा, कुल्लू, मनाली जैसे जगहों पर जाना पसंद करते थे. इस बार की तस्वीर बेहद उलट नजर आ रही है. इस बार 80 फीसदी के लगभग युवाओं ने चार धाम यात्रा की योजना बनाई है. इसके साथ ही कुछ युवा शिमला और ऊटी जैसे हिल स्टेशन पर जाना पसंद कर रहे हैं. चार धाम के बाद ऊटी ही ऐसी जगह है जहां के लिए युवा काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
चार धाम यात्रा युवाओं की पहली पसंद :टूर ऑपरेटर अभिषेक सिंह बताते हैं कि इस बार काशी के युवाओं में टूर पैकेज को लेकर ट्रेंड बदला हुआ नजर आ रहा है. दो तरीके के टूर को लोगों ने प्लान किया है. इसमें चार धाम के टूर पैकेज की डिमांड ज्यादा है. पहली बार युवा गोवा और मनाली से ज्यादा चार धाम की यात्रा के लिए क्वेरी कर रहे हैं. मई तक की बुकिंग बाकायदा हो चुकी है. बीते एक महीने में 332 फाइल बुक हुई है. इसमें 80 फीसदी युवा हैं. उनको लेकर के अलग तरीके का पैकेज प्लान भी किया जा रहा है.
हिल स्टेशन में ऊटी हो रहा सबसे ज्यादा प्रसिद्ध :टूर ऑपरेटर ने बताया कि काशी में धार्मिक पर्यटन के साथ हिल स्टेशन भी युवाओं को थोड़ा पसंद आ रहा है. यही वजह है कि ऊटी, लद्दाख, शिमला और मनाली को लेकर भी बुकिंग है. बीते एक हफ्ते में 30 से ज्यादा फाइलों की बुकिंग हो चुकी है. इसको लेकर हम लोगों ने बाकायदा पैकेज भी तैयार कर लिया है. एक महीने के आंकड़े की बात करें तो, 256 शिमला, 298 ऊटी, 221 मनाली, 106 लद्दाख के लिए बुकिंग हुई है.