राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीपी जोशी का राहुल-प्रियंका पर बड़ा प्रहार, कहा- स्थान के अनुसार बदलता है इनका स्वरूप - CP Joshi Big Attack On Rahul Gandhi - CP JOSHI BIG ATTACK ON RAHUL GANDHI

CP Joshi Big Attack On Rahul Gandhi, राजस्थान के डूंगरपुर में शनिवार को आयोजित भाजपा कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि इनका स्वरूप स्थान देखकर बदलता है. ये वायनाड में कुछ और तो अमेठी और रायबरेली में कुछ ही और दिखते हैं.

CP Joshi Big Attack On Rahul Gandhi
सीपी जोशी का राहुल-प्रियंका पर बड़ा प्रहार (ETV BHARAT Dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 20, 2024, 8:00 PM IST

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी (ETV BHARAT Dungarpur)

डूंगरपुर.जिले में शनिवार को भाजपा जिला कार्यसमिति की अहम बैठक हुई. इस बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, सांसद मन्नालाल रावत सहित पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान बैठक में मानगढ़ धाम पर बीएपी नेताओं के बयानों पर भाजपा के आदिवासी नेताओं ने जमकर निशाना साधा. वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कांग्रेस और सांसद राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला.

शहर के विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में आयोजित भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि डूंगरपुर-बांसवाड़ा में के प्रत्याशी को हराने के लिए चूहे और बिल्ली (कांग्रेस और बीएपी) को समझौता करना पड़ा. दोनों में अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं थी.

इसे भी पढ़ें -हरीश चौधरी के बयान पर भाजपा प्रदेश महामंत्री का पलटवार, कहा-अपने लोगों को पक्ष में करने के लिए दिया ऐसा बयान

जोशी ने बीएपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये वो लोग हैं, जोहार सलाम करते हैं. इस क्षेत्र को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं. आदिवासियों ने हमारे धर्म और संस्कृति को बचाने के लिए अंग्रेजों को खदेड़ा था. सीने पर गोलियां खाई. मुगलों से नाक रगड़वाई. वे धर्म और संस्कृति से कभी विचलित होने वाले नहीं हैं. हम सर्व मंगल की कामना के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

राहुल गांधी पर साधा निशाना :जोशी ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों भाई-बहन ईसाई धर्म की शिक्षा लिए हैं. वायनाड में जाकर कुछ हो जाते हैं और अमेठी में आकर कुछ और फिर रायबरेली में कुछ और. उन्होंने कहा कि हम सभी धर्मों का सम्मान करने वाले लोग हैं, लेकिन हमारे धर्म का कोई अनादर करे यह भी हमसे बर्दाश्त नहीं होगा.

आदिवासी हमेशा से हिन्दू था, हिंदू है और हिन्दू ही रहेगा :टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि आदिवासी हमेशा से हिन्दू था, हिंदू है और हिन्दू ही रहेगा. वे मानगढ़ की पवित्र धरती को अपवित्र कर कहते हैं कि माताएं सिंदूर न लगाएं, मंगलसूत्र न पहनें. ये आदिवासी समाज में सुहाग की निशानी है. ये लोग समाज को गुमराह कर रहे हैं. इस क्षेत्र में जातिवाद का जहर घोलने का काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details