रुड़की: हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में गोकशी की सूचना पर गौवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर अलग-अलग दो जगहों पर छापेमारी की है. इस दौरान टीम ने मौके से 270 किलो प्रतिबंधित मांस और गोकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं. साथ ही एक तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है, जबकि अन्य सात आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए हैं. बहरहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फरार तस्करों की तलाश शुरू कर दी है.
मौके से 120 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद:बता दें कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिकरोड़ा गांव के पास आम के बाग में गौकशी की जा रही थी. सूचना मिलने के बाद गौवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर बताए गए स्थान पर छापेमारी की. टीम ने मौके से सिकरौडा गांव निवासी फुरकान नाम के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके अन्य साथी नफीस, दानिश और अनीश फरार होने में कामयाब हो गए. इसके अलावा टीम ने मौके से 120 किलो प्रतिबंधित मांस और गोकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं.