हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में गौ तस्करी: कैंटर में यूपी से नूंह लाई जा रही थी 17 गाय, गौ रक्षकों ने पीछा कर पकड़ा - Cow smuggling in Faridabad - COW SMUGGLING IN FARIDABAD

Cow smuggling in Faridabad: फरीदाबाद में गौ तस्करी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 17 गायों को गौ कस्सी के लिए यूपी से नूंह लाया जा रहा था. गौ रक्षकों ने कैंटर को काबू कर पुलिस की मौजूदगी में गायों को गौशाला भिजवाया.

Cow smuggling in Faridabad
Cow smuggling in Faridabad (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 15, 2024, 2:04 PM IST

फरीदाबाद में गौ तस्करी: कैंटर में यूपी से नूंह लाई जा रही थी 17 गाय, गौ रक्षकों ने पीछा कर पकड़ा (Etv Bharat)

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ में गौ तस्करी का मामला सामने आया है. गौ रक्षकों के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि कैंटर में 17 गायों को गौ कस्सी के लिए यूपी से नूंह लाया जा रहा है. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. कैंटर का पीछा करते हुए उन्होंने बल्लभगढ़ के आदर्श नगर में गौ तस्करों को घेर लिया. किसी तरह गौ तस्कर भागने में कामयाब रहे. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में गौ रक्षकों ने गायों को शाहुपुरा गांव की गौशाला में भिजवाया.

फरीदाबाद में गौ तस्करी: गौ रक्षकों के मुताबिक 17 में दो गाय मृत मिली. गौ रक्षक शिवा दहिया ने बताया कि उन्हें और उनकी टीम को बीती रात 11 बजे ही इसकी सूचना प्राप्त हो गई थी कि उत्तर प्रदेश की तरफ से एक कैंटर में भारी संख्या में गायों को भरकर हरियाणा के मेवात जिले में इर्द के मौके पर काटने के लिए ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर उन्होंने अपनी टीम को अलर्ट कर दिया और सभी टीमें अपने-अपने इलाके में कैंटर की तलाश में जुट गई.

यूपी से नूंह लाई जा रही थी गाय: गौ रक्षकों के मुताबिक जब कैंटर केएमपी से होते हुए मुंबई वडोदरा एक्सप्रेस पर चढ़ा. तभी गौ रक्षकों की टीम ने उसे पहचान लिया और रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी के कैंटर चालक सहित गौ तस्कर कैंटर को लेकर भागने लगे. जिसका गौ रक्षकों की टीम ने पीछा किया, तो आरोपी कई जगह टक्कर मारते हुए आदर्श नगर थाने तक पहुंचे और ठीक आदर्श नगर थाने के पीछे गायों से भरे कैंटर को छोड़कर भाग गए.

पुलिस की टीम को दी गई सूचना: घटना की सूचना डायल 112 कर पुलिस को भी दी गई. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गायों को कैंटर से बाहर निकलवाया. जिसमें दो गाय कैंटर के अंदर मृत अवस्था में पाई गई. बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी ने सुरक्षा व्यवस्था और नाकाबंदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि लगातार पुलिस की नाक के नीचे गौ तस्कर गायों को ले जाकर काटने के लिए ले जाते हैं, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती.

बिट्टू बजरंगी के मुताबिक इस बार भी गौ तस्कर इन गायों को ईद के मौके पर मेवात ले जा रहे थे, ताकि इन्हें काटा जा सके. उन्होंने पुलिस इस मामले में सख्त से सख्त एक्शन लेने की अपील की. जांच अधिकारी सुरेंदर कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- PNB की मित्र शाखा में दिनदहाड़े फायरिंग कर लूट, नकाबपोश बदमाश 4 लाख लेकर फरार, CCTV वीडियो आया सामने - LOOT IN PNB MITRA BRANCH IN PANIPAT

ABOUT THE AUTHOR

...view details