हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सावधान! घर के बाहर खड़े-खड़े आ गई मौत, आवारा पशु ने महिला को कुचल-कुचलकर उतारा मौत के घाट - Cow attack on woman - COW ATTACK ON WOMAN

Cow attack on woman: कुरुक्षेत्र में आवारा पशुओं ने एक महिला को कुचल-कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने संभलने का प्रयास किया तो गाय ने उसे कुचल दिया. इस घटना के बाद कुरुक्षेत्र न्यू कॉलोनी के लोगों में नाराज़गी है. लोगों ने कुरुक्षेत्र प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Cow attack on woman
घर के बाहर महिला की हुई मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 27, 2024, 2:38 PM IST

Updated : Jul 27, 2024, 4:35 PM IST

आवारा पशु ने महिला को कुचल-कुचलकर उतारा मौत के घाट (Etv Bharat)

कुरुक्षेत्र:धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से रूह कंपा देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक गाय महिला के लिए यमराज बन गई. दरअसल, कुरुक्षेत्र पटेल नगर में न्यू कॉलोनी में आज सुबह घर के बाहर एक महिला को गाय ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. घटना शनिवार सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है. मृत महिला का नाम गुरदीप कौर बताया जा राह है जिसकी उम्र करीब 65 साल थी. वहीं, इस भयानक घटना के बाद लोगों में रोष है. लोगों का कहना है कि हर तीसरे दिन आवारा पशुओं की वजह से कोई न कोई हादसा होता है, लेकिन प्रशासन की ओर से इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता.

महिला के लिए यमराज बनी गाय: मिली जानकारी के मुताबिक, गुरदीप कौर सुबह अपने घर के गेट के बाहर खड़ी थी. घुटनों में परेशानी के कारण बुजुर्ग महिला छड़ी के सहारे बाहर आई थी. इस दौरान गली में आए तीन गोवंश ने बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला कर दिया और महिला टक्कर लगते ही जमीन पर गिर पड़ी. इस दौरान गाय लगातार महिला पर हमला करती रही. गली में शोर सुनकर परिजनों ने महिला को छुड़ाने का पूरा प्रयास किया. लेकिन गाय का तांडव जारी रहा. परिजनों ने महिला को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया. लेकिन चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

पीड़ित ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप: मृत महिला के पति वीरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला का नाम गुरप्रीत (65) था. सुबह जब वह घर के गेट के बाहर खड़ी थी, तो उसी समय गाय ने हमला बोल दिया. आसपास के लोगों ने महिला को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन गाय उसे टक्कर मारती रही. ऐसे हादसे पहले भी हो चुके हैं, जिसके चलते कई लोग आज भी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. पीड़ित ने बताया कि प्रशासन को कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है.

पुलिस कर रही कार्रवाई: घटना की सूचना मिलते ही कृष्णा गेट पुलिस थाना टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस द्वारा परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:हरियाणा सरकार बेसहारा गौवंश के लिए पंचायती जमीन पर बनायेगी गौ वन, गौशालाओं को लीज पर दी जायेगी शामलात जमीन

ये भी पढ़ें:मालिक को जूते मारने की मुनादी, मवेशी जाएं कहां... क्यों बढ़ी आवारा पशुओं की समस्या, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Last Updated : Jul 27, 2024, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details