हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में 16 साल की लड़की के बच्चे को जन्म देने के मामले में पुलिस अब डीएनए जांच कराएगी. हल्द्वानी पॉक्सो कोर्ट ने नवजात बच्चे के डीएनए जांच के लिए पुलिस को अनुमति दे दी है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई करने जा रही है.
जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी में बीती 18 दिसंबर को 16 साल की लड़की ने सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की. लेकिन पीड़िता और उसकी मां ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया था.
इस मामले में पुलिस ने खुद ही अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस इस मामले में कई लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है, लेकिन अभी ऐसा कुछ भी सामने नहीं है, जिसके आधार पर पुलिस नवजात के पिता और पीड़िता के साथ ये गलत काम करने वाले का पता लग सके. आखिर में पुलिस ने नवजात का डीएनए टेस्ट कराने का फैसला लिया. इसके लिए कोर्ट से पुलिस को परमिशन भी मिल गई है.