बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के थाने में घंटों चला प्रेमी जोड़े का हाई वोल्टेज ड्रामा, खींचातानी में महिला के सिर में लगी चोट - प्रेमी प्रेमिका का ड्रामा

Couple Drama In Patna: पटना का जक्कनपुर थाना में एक प्रेमी युगल द्वारा हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिली. दोनों थाने में ही आपस में भिड़ गए और घंटों हंगामा किया. इस दौरान खींचातानी के बीच महिला के सिर में हल्की चोट भी आई है. फिलहाल थाने में लिखित शिकायत दी गई है.

Couple Drama In Patna
प्रेमी जोड़े का हाई वोल्टेज ड्रामा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 7, 2024, 3:52 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना का जक्कनपुर थाना आजकल काफी सुर्खियों में चल रहा है. कुछ दिन पहले ही जक्कनपुर थाने के थानेदार पर एक महिला दरोगा ने यौन शोषण का मामला दर्ज कराया था. यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मंगलवार देर रात एक प्रेमी युगल का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल गया.

घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा: मिली जानकारी के अनुसार, घंटों चले इस हाई वोल्टेज ड्रामा के दौरान प्रेमी-प्रेमिका थाने में ही आपस में भिड़ गए. इस दौरान खींचातानी के बीच महिला के सिर में हल्की चोट भी आई है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी है, जिसके आधार पर आगे की पुलिसिया कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा कि दोनों लंबे समय से आपस में प्रेम प्रेमिका है

मारपीट में लड़की को आई चोट: वहीं, मामले को लेकर जक्कनपुर थाने के दारोगा सरोज कुमार ने बताया कि एक लड़की द्वारा लड़के पर आरोप लगाया गया है उसने मीठापुर में मारपीट की है. जिसमें लड़की को चोट भी आई है. उनके आवेदन के अनुसार उचित धारा में आगे की कार्रवाई होगी. वहीं, लड़के द्वारा भी लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है.

दोनों प्रेमी युगल यूट्यूबर: इधर, लड़का पक्ष के वकील ने बताया कि दोनों प्रेमी युगल यूट्यूबर हैं. मेरा क्लाइंट लड़की की हरकतों से परेशान हो गया था. लड़की उसे लगातार तरह-तरह से धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही थी. वहीं, लड़की का कहना है कि हम दोनों की शादी होने वाली थी. लेकिन यह मेरे साथ फ्रॉड कर रहा था. दोनों की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

"प्रेमी युगल का मामला सामने आया है. दोनों की तरफ से लिखित शिकायत दी गई है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है." - सरोज कुमार, सब इंस्पेक्टर, जक्कनपुर थाना, पटना

इसे भी पढ़े- भागलपुर में दामाद का हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी की विदाई के लिए सास के पकड़े पैर, कहा- अब नहीं होगी गलती

ABOUT THE AUTHOR

...view details