उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमी जोड़े को कार से लखनऊ ले जा रही थी पुलिस, अचानक दोनों करने लगे उल्टियां, फिर हुआ ये... - couple consumed poison - COUPLE CONSUMED POISON

लखनऊ पुलिस परिजनों से मिली शिकायत के आधार पर एक प्रेमी जोड़े को नोएडा से पकड़कर वापस लखनऊ ले जा रही थी. इसके बाद दोनों गाड़ी में उल्टियां करने लगे. दोनों की हालत बिगड़ते देख पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 12:00 PM IST

लखनऊ:पुलिस ने नोएडा में दबिश देकर एक प्रेमी जोड़े को पकड़ा था. नाबालिग और उसके प्रेमी को लेकर लखनऊ पुलिस नोएडा से लखनऊ जा रही थी लेकिन आगरा पहुंचने पर दोनों ने जान देने की कोशिश की. प्रेमी जोड़ा उल्टियां करने लगा. इसे आगरा पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया हैं. दोनों फिलहाल अब खतरे से बाहर है.

लखनऊ पुलिस के एक प्रेमी जोड़े ने हाथ-पांव फुला दिए. पकड़े जाने पर जब दोनों को कार से लाया जा रहा था तभी दोनों को उल्टियां होने लगी. आगरा पुलिस की मदद से प्रेमी जोड़े को शनिवार सुबह इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका हाल-चाल लेने एसीपी कोतवाली सुकन्या शर्मा खुद अस्पताल पहुंची. दरअसल, लखनऊ के थाना काकोरी में बीते 30 मार्च को गांव निवासी एक शख्स ने अपनी 16 वर्षीय बेटी के अपहरण होने का मुकदमा दर्ज कराया था. नाबालिग के पिता ने बताया था कि बेटी अपने कपड़ों की फिटिंग कराने दर्जी के पास कह कर गयी थी. लेकिन, कई घंटों तक वह घर वापस नहीं लौटी. इसके बाद काकोरी पुलिस नाबालिक की तलाश में जुट गई.

पुलिस की जांच में पता चला कि गांव का रहने वाला गुड्डू का बेटा शेखर नाबालिग को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया हैं. थाना काकोरी पुलिस को दोनों की लोकेशन नोएडा स्थित एक फ्लैट में मिली. काकोरी थाना से एक दारोगा, 2 अंडरट्रेनी दारोगा और दो महिला सिपाही प्रेमी जोड़े की तलाश में निजी कार से नोएडा गए थे. दोनों को एक फ्लैट से बरामद कर लिया गया. पुलिस जब प्रेमी जोड़े को लेकर एक्सप्रेसवे के आगरा स्थित खंदौली कट के पास पहुंची तो दोनों को कार में उल्टियां होने लगी. दोनों धीरे-धीरे बेहोश होने लगे. यह देख पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए.

इसे भी पढ़े-अमरोहा में प्रेमी युगल ने साथ मरने की खायी कसम, इस वजह से दी जान

दारोगा ने लखनऊ अपने अधिकारियों को फोन से पूरे घटनाक्रम के बारे में सूचित किया.जिसके बाद लखनऊ के अधिकारियों ने आगरा पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद तत्काल एसीपी सुकन्या शर्मा खंदौली पहुंची. एम्बुलेंस की मदद से प्रेमी जोड़े को थाना हरीपर्वत क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों की प्राथमिक जांच में पता चला, कि प्रेमी जोड़े को पुलिस के आने की भनक लग गयी थी. इस वजह से दोनों ने जान देने कोशिश की. पुलिस की मुस्तैदी से दोनों की जान बच गयी. पुलिस ने नाबालिग के परिजनों को सूचित कर दिया हैं. वह भी आगरा पहुंच रहे हैं.

एसीपी सुकन्या शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर प्रेमी जोड़े का हाल-चाल जाना. दोनों से बात कर पूरी मदद करने का भरोसा दिलाया. पुलिस की देख-रेख में प्रेमी जोड़े का उपचार जारी है.दोनों खतरे से पूरी तरह बाहर है.

यह भी पढ़े-कभी साथ जीने की खायीं थीं कसमें, वैलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़े ने किया सुसाइड

ABOUT THE AUTHOR

...view details