लखनऊ:पुलिस ने नोएडा में दबिश देकर एक प्रेमी जोड़े को पकड़ा था. नाबालिग और उसके प्रेमी को लेकर लखनऊ पुलिस नोएडा से लखनऊ जा रही थी लेकिन आगरा पहुंचने पर दोनों ने जान देने की कोशिश की. प्रेमी जोड़ा उल्टियां करने लगा. इसे आगरा पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया हैं. दोनों फिलहाल अब खतरे से बाहर है.
लखनऊ पुलिस के एक प्रेमी जोड़े ने हाथ-पांव फुला दिए. पकड़े जाने पर जब दोनों को कार से लाया जा रहा था तभी दोनों को उल्टियां होने लगी. आगरा पुलिस की मदद से प्रेमी जोड़े को शनिवार सुबह इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका हाल-चाल लेने एसीपी कोतवाली सुकन्या शर्मा खुद अस्पताल पहुंची. दरअसल, लखनऊ के थाना काकोरी में बीते 30 मार्च को गांव निवासी एक शख्स ने अपनी 16 वर्षीय बेटी के अपहरण होने का मुकदमा दर्ज कराया था. नाबालिग के पिता ने बताया था कि बेटी अपने कपड़ों की फिटिंग कराने दर्जी के पास कह कर गयी थी. लेकिन, कई घंटों तक वह घर वापस नहीं लौटी. इसके बाद काकोरी पुलिस नाबालिक की तलाश में जुट गई.
पुलिस की जांच में पता चला कि गांव का रहने वाला गुड्डू का बेटा शेखर नाबालिग को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया हैं. थाना काकोरी पुलिस को दोनों की लोकेशन नोएडा स्थित एक फ्लैट में मिली. काकोरी थाना से एक दारोगा, 2 अंडरट्रेनी दारोगा और दो महिला सिपाही प्रेमी जोड़े की तलाश में निजी कार से नोएडा गए थे. दोनों को एक फ्लैट से बरामद कर लिया गया. पुलिस जब प्रेमी जोड़े को लेकर एक्सप्रेसवे के आगरा स्थित खंदौली कट के पास पहुंची तो दोनों को कार में उल्टियां होने लगी. दोनों धीरे-धीरे बेहोश होने लगे. यह देख पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए.