दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: प्लॉट के नाम पर 88 लाख की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दंपति पर दर्ज किया मामला - Plot Fraud case registered case fir

ग्रेटर नोएडा में प्लॉट के नाम पर 88 लाख की धोखाधड़ी करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दंपति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दंपति पर दर्ज किया मामला
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मामला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 13, 2024, 7:57 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: प्लॉट के नाम पर 88 लाख रुपये हड़पने वाले दंपति के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया है. दंपति ने यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में प्लॉट देने के नाम पर पीड़ित से 88 लाख रुपये ले लिए और फिर उसके नाम प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं की. जिस पर पीड़ित ने पुलिस से मामले की गुहार लगाई लेकिन सुनवाई न होने पर उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. अब कोर्ट के आदेश पर दनकौर कोतवाली पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

दरअसल, पीड़ित विनोद कुमार जेपी ग्रीन सोसायटी ग्रेटर नोएडा में रहते हैं. विनोद ने एक प्लॉट लेने के लिए प्रॉपर्टी डीलर नीरज से मुलाकात की. नीरज ने यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में एक प्लॉट उनको बताया और प्लॉट मालिक से बातचीत की. इसके बाद विनोद ने प्लॉट के लिए 88 लाख रुपये प्लॉट मालिक दंपति को दे दिए. लेकिन उसके बाद भी आरोपियों ने प्लॉट की रजिस्ट्री उनके नाम पर नहीं की.

ये भी पढ़ें: कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइन इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

पीड़ित ने खुद के साथ हुई इस धोखाधड़ी की शिकायत दनकौर पुलिस से की. लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई सुनवाई नहीं की. कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को दनकौर पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

पीड़ित विनोद कुमार ने यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 25 स्थित प्लॉट नंबर 21 क्षेत्रफल 200 मीटर प्लॉट लेने के लिए सेक्टर चाई 5 निवासी दंपति शिखा छिब्बर व उसके पति सुरेंद्र छिब्बर से मुलाकात की. उसके बाद दोनों पक्षो में इस प्लॉट को लेकर 88.43 लाख में सौदा तय हुआ. पीड़ित ने प्लॉट का एग्रीमेंट करते हुए कई बार में आरोपी दंपति को प्लॉट की कीमत 88 लाख रुपये दे दिए. उसके बाद जब पीड़ित ने आरोपी दंपति से प्लॉट की रजिस्ट्री करने की बात की तो उन्होंने इनकार कर दिया. रुपये मांगने पर आरोपियों द्वारा पीड़ित के साथ मारपीट की गई और उसे घर से भगा दिया गया इसके साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई.

ये भी पढ़ें: निगम पार्षद बॉबी किन्नर के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details