छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2024 का काउंटडाउन शुरू, पुलिस की निगरानी में रखे जा रहे प्रश्न पत्र - बोर्ड परीक्षा 2024 का काउंटडाउन

Chhattisgarh Board Exam 2024 छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा को लेकर पूरे राज्य में शिक्षा विभाग हरकत में है. 10वीं बोर्ड की परीक्षा एक मार्च और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होने जा रही है. इसके लिए प्रश्न पत्र और कॉपियां सेंटर्स पर पहुंचाने की कवायद की जा रही है. छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में थाने में सीजीबीएसई बोर्ड की कॉपियां और प्रश्न पत्र रखे जा रहे हैं. राजनांदगांव में भी यह तैयारी की गई है. cgbse board

Chhattisgarh Board Exam 2024
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2024

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 24, 2024, 7:44 PM IST

Updated : Feb 24, 2024, 11:27 PM IST

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा

रायपुर/ राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में सीजीबीएसई बोर्ड की परीक्षा एक मार्च से शुरू हो रही है. एक मार्च से 10वीं बोर्ड और दो मार्च से 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है. प्रदेश के सभी सेंटर्स पर प्रश्न पत्र और कॉपियों को पहुंचाने का काम तेज गति से चल रहा है. राजनांदगांव में शिक्षा विभाग ने प्रश्न पत्रों और कॉपियों को बांटा उसके बाद इस खेप को संबंधित इलाके के थाने में रखने का काम शुरू हो गया. पूरे प्रदेश के जिलों में सीजी बोर्ड परीक्षा के लिए 131 केंद्र बनाए गए हैं.

राजनांदगांव में बोर्ड परीक्षा के कितने सेंटर्स: राजनांदगांव में सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा के 88 सेंटर्स बनाए गए हैं. इन सेंटरों पर 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र और कॉपियां जिसमें छात्र परीक्षा देंगे उसे पहुंचाया गया है. शहर के स्टेट स्कूल से इसका वितरण किया गया. उसके बाद सभी केंद्र अध्यक्षो की मौजूदगी में प्रश्न पत्र बांटे गए. जिन जिन इलाकों में स्कूल है उसके पुलिस थानों में इन सामग्री को जमा किया जाएगा.

"राजनांदगांव जिले के चार विकासखंड में इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए 88 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.सभी परीक्षा केन्द्रों के अध्यक्ष अपने अपने केंद्र के परीक्षार्थियों के लिए प्रश्न पत्र सामग्री ले जाने का काम कर रहे है. फिर इन्हें संबंधित थानों में जमा कराया जा रहा है. परीक्षा केन्द्रों के लिए 10 रूटों के लिए विभिन्न थानों के लिए प्रश्न पत्र प्राप्त करके अधिकारी वहां जमा कर रहे हैं. जिस दिन 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा होगी उस दिन प्रश्न पत्रों को थानों से कड़ी सुरक्षा के बीच ले जाया जा सकेगा. जिले में दसवीं बोर्ड के तहत 12910 विद्यार्थी हैं तो वहीं 12वीं बोर्ड में 10020 विद्यार्थी हैं. जो इस बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे": आदित्य खरे, सहायक संचालक, शिक्षा विभाग, राजनांदगांव

सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा के कितने परीक्षार्थी: सीजीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए छत्तीसगढ़ में 3 लाख 47 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. जबकि 12वीं बोर्ड परीक्षा में 2 लाख 62 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों की समस्याओं और मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. टोल फ्री नंबर18002334363 पर स्टूडेंट्स फोन कर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं.

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किया नोटिफिकेशन, कब शुरु होंगे 10वीं 12वीं बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम, जानिए

सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, छत्तीसगढ़ माशिमं ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Toppers Helicopter Ride: सीजीबीएसई के 78 टॉपर्स बच्चे करेंगे हेलीकॉप्टर की सवारी

Last Updated : Feb 24, 2024, 11:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details