छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजी सर्जरी के लिए अब छत्तीसगढ़ की महिलाओं को नहीं करनी होगी चिंता, पढ़िए ये खबर - Cosmetic Gynecology Surgery

Durg private hospital Cosmetic gynecology surgery: अब दुर्ग के अस्पताल में कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजी सर्जरी की जाएगी. इस सर्जरी से महिलाओं को होने वाली कई बीमारियों और दिक्कतों को दूर किया जा सकेगा.

Durg private hospital Cosmetic gynecology surgery
अब दुर्ग के अस्पताल में होगा कॉस्मेटिक गाइन्कोलॉजी सर्जरी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 10, 2024, 10:31 PM IST

कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजी सर्जरी की सुविधा

दुर्ग:दुर्ग में एक निजी अस्पताल में कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजी की सर्जरी की चिकित्सा सुविधा शुरू की गई है. सांसद विजय बघेल ने भिलाई के निजी अस्पताल में कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजी सर्जरी का शुभारंभ किया है. इस दौरान दुर्ग जिले के कई डॉक्टर्स मौजूद रहे. इस सर्जरी से अब जिले की महिलाओं को हेल्थ से रिलेटेड कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिल सकेगा.

महिलाओं को स्वास्थ्य की देखभाल में मिलेगी सुविधा: जिले के अस्पताल में कॉस्मेटिक गाइन्कोलॉजी सर्जरी की सुविधा होने से महिलाओं को काफी फायदा मिलेगा. इस लेजर पद्धति से कई तरह की सर्जरी की जाएगी. महिलाओं को डिलीवरी के बाद कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस सर्जरी से महिलाओं को दिक्कतें नहीं होगी.इस बारे में सांसद विजय बघेल ने कहा है कि, "इससे कई तरह की समस्याओं से महिलाओं को निजात मिलेगी." वहीं, डॉक्टर संगीता सिन्हा ने कहा है कि," इससे महिलाओं को डिलीवरी सहित कई अन्य समस्याओं से छुटकारा मिल सकेगा."

जानिए क्या है कॉस्मेटिक गाइन्कोलॉजी सर्जरी:कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजी सर्जरी खासकर अधिक उम्र की महिलाओं को किया जाता है. कई बार उम्र बढ़ने पर महिलाओं में पेशाब न रोक पाना, खांसते या छींकते वक्त पेशाब निकल जाना, योनि मार्ग ढीला हो जाना या सूखा पड़ जाना, सेक्स में रुचि नहीं होना, संभोग के समय दर्द महसूस होना जैसी समस्याएं होती है. इसका हल लेजर मशीनों की मदद से किया जाता है. साथ ही प्रसव और ऑपरेशन के बाद टांकों का निशान मिटाने या झाइयां मिटाने के लिए भी कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजी सर्जरी काफी कारगर है.

राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में जीआई सर्जरी की सुविधा ठप, डॉक्टर की कमी से जूझ रहा हॉस्पिटल
सर्जरी के दौरान सरकारी अस्पताल में सात महिलाओं की मौत, एक डॉक्टर समेत तीन स्टाफ बर्खास्त
ट्रेन हादसे में खो दिए थे दोनों हाथ, 12 घंटे सर्जरी कर सर गंगा राम अस्पताल के डॉक्टरों ने दी नई जिंदगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details