राजसमंद :जिले के राजनगर इलाके के भिक्षु निलयम के पास गुरुवार शाम को बाइक पर जाते एक किशोर पर चाकू से हमले का मामला सामने आया. इस घटना के बाद एकदम से माहौल गरमा गया. देर रात आक्रोशितों ने पथराव व वाहनों में आग लगा दी, जिससे क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण हो गया. रातभर शहर में भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा. फिलहाल तक किशोर पर हमला करने वाले हमलावरों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके. इधर, इस घटना को लेकर आज दोपहर 2 बजे आक्रोश सभा करने का ऐलान किया गया है.
राजसमंद के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक ने बताया कि शहर के भिक्षु निलयम के पास छतरियों के पास राजसमंद निवासी किशोर बाइक पर जा रहा था, तभी दो अज्ञात युवकों ने पीछे से चाकू से वार कर दिया. इससे उसके हाथ पर खरोंच आई. पीड़ित के राजनगर थाने पर पहुंचने पर पुलिस ने तत्काल उसका मेडिकल कराया और उसकी रिपोर्ट ली गई. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए, जिन्हें पीड़ित पहचान नहीं पाया. इस पर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
राजसमंद में चाकूबाजी के बाद तनाव (वीडियो ईटीवी भारत राजसमंद) पढ़ें: पुलिस ने छह बदमाशों को दबोचा, 3 पिस्टल बरामद - Drug Trafficking Case
एसपी ने तत्काल तैनात कर लिया पुलिस बल :राजसमंद शहर में चाकूवार के बाद ऑटो में आग व तोड़फोड़ की घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने देर रात भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया. साथ ही एएसपी महेंद्र पारीक के निर्देशन में समस्त पुलिस उप अधीक्षक, सीआई व थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने के खास निर्देश दिए गए. आमजन को किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी पर ध्यान नहीं देने का आह्वान किया गया है.
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज: किशोर पर हमले की घटना के बाद अज्ञात युवकों की पहचान के लिए पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. साथ ही आस पड़ोस के दुकानदार व शहरवासियों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने किशोर से पूछताछ करते हुए हमलावरों के हुलिये के बारे में जानकारी ली और उस हुलिये के बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
घटना की सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक विवेक सिंह राव के साथ राजनगर थाना प्रभारी योगेश चौहान, कांकरोली थाना प्रभारी हनुवंत सिंह सोढा मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंच गए. बाद में कुछ युवा जब राजनगर थाने से निकल सौ फीट रोड की तरफ जा रहे थे, तभी नायकवाड़ी, मालीवाड़ा व माणकचौक क्षेत्र में एक पथराव हो गया और एक ऑटो में आग लगा दी साथ ही कुछ अन्य वाहनों व एक मकान में तोड़फोड़ की गई. आगजनी, तोड़फोड़ की घटना के बाद पूरे राजसमंद शहर के लोगों में डर व दहशत व्याप्त हो गई. पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है. हालात बेकाबू होते देख एएसपी महेंद्र पारीक व राजसमंद उपखंड अधिकारी ब्रजेश गुप्ता भी राजनगर थाने पर पहुंच गए. बाद में नाथद्वारा डीएसपी दिनेश सुखवाल, कुंभलगढ़ डीएसपी ज्ञानेंद्रसिंह राठौड़, एससीएसटी डीएसपी राहुल जोशी, भीम डीएसपी के अलावा राजनगर, कांकरोली, रेलमगरा, नाथद्वारा, केलवा व आमेट थाने का पुलिस जाब्ता भी तैनात कर दिया. राजनगर क्षेत्र में लाइन से भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया. फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं. इलाके में पुलिस के जवान तैनात हैं.
पढ़ें: फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 8 आरोपी गिरफ्तार - Fake Call Centre Busted
पुलिस ने सर्वसमाज से बात कर किए डैमेज कंट्रोल के प्रयास : किशोर पर चाकू से हमले के बाद ऑटो में आग, वाहनों में तोड़फोड़ की घटना के बाद राजनगर थाने में पुलिस द्वारा सर्व समाज के लोगों से वार्ता करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. घटना को लेकर पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इस बीच किसी भी समाज की तरफ से कानून हाथ में नहीं लेने और शांति व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया. देर रात तक दोनों समाज के प्रतिनिधियों से समझाइश के प्रयास जारी रहे. एसडीएम ब्रजेश गुप्ता, एएसपी महेंद्र पारीक सहित अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा घटना के बाद कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विचार विमर्श किया.