युवा कांग्रेस ने गोपाल शर्मा के घर के बाहर किया प्रदर्शन (ETV Bharat Jaipur) जयपुर. राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायक गोपाल शर्मा द्वारा राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी के विरोध में आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. दरअसल, जयपुर के सिविल लाइंस से विधायक गोपाल शर्मा ने मंगलवार को विधानसभा में कहा था कि जब मुंबई में आतंकी हमला हुआ था, तब राहुल गांधी पार्टी कर रहे थे.
इसके विरोध में आज शाम को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता गोपाल शर्मा के घर के बाहर इकट्ठा हुए और विरोध प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया कि राहुल गांधी को लेकर भाजपा विधायक गोपाल शर्मा द्वारा झूठ फैलाया जा रहा है, जिसे युवा कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता गोपाल शर्मा के घर के बाहर पहुंचे तो वहां बड़े पैमाने पर पुलिस जाब्ता तैनात था.
पढ़ें :मुकेश भाकर 6 माह के लिए निलंबित, गोपाल शर्मा ने राहुल गांधी को लेकर दिया ये बड़ा बयान - Rajasthan Vidhansabha Row
प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी अरबाज खान, प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा भार्गव, प्रकाश मीणा, करतार गुर्जर, उज्ज्वल शर्मा, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष राकेश सैनी, जयपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष धर्मवीर पायला, ओम प्रकाश जिंदड़ और राजेश गुर्जर सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.
मुंबई हमले के समय राहुल पार्टी कर रहे थे- गोपाल शर्मा : राजस्थान विधानसभा में मंगलवार दोपहर में आपदा प्रबंधन पर चर्चा के दौरान सिविल लाइंस से भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा, जब मुंबई में बम हमला हुआ तो राहुल गांधी रात को पार्टी कर रहे थे. यह सब अखबारों में छपा है. वो जब बोस्टन में गिरफ्तार हुए तो उनके पास ब्रीफकेस में डॉलर रखे हुए थे.