मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधी एक बार फिर से बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है. अभी पिछले हफ्ते ही अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही के चचेरे भाई अभिषेक कुमार उर्फ सन्त्री शाही की देर रात हत्या कर दी गई. उसकी हत्या आपसी विवाद में चाकू गोद कर कर दी गई. वहीं, सोमवार को एक और मामला सामने आया है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने ठेकेदार को गोली मार दी.
अपराधियों ने सीने में मारी गोली: मिली जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने गोली सीने में मारी है, जिससे ठेकेदार गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. उन्हें आनन फानन में इलाज के लिए पीएचसी में ले जाया गया. जहां से उन्हें एसकेएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं, परिजन ने उन्हें बैरिया स्तिथ निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनकी स्तिथि गंभीर बनी हुई है. मामला सकरा थाना क्षेत्र के मरछी गांव का है. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने मामले की जानकारी सकरा थाना की पुलिस को दिया.