नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने ओल्ड राजेंद्र नगर में 60 साल पुराने पीपल के पेड़ की जड़ों के पास सीमेंटीकरण रोकने में नाकाम रहने पर दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के उप वन संरक्षक को नोटिस जारी किया है. बुधवार को जस्टिस जसमीत सिंह की बेंच ने अधिकारियों से पूछा है कि आपके खिलाफ कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने पर क्यों नहीं अवमानना की कार्यवाही शुरू की जाए.
दिल्ली और उसके आसपास पेड़ों की दयनीय हालत पर चिंता जताते हुए हाईकोर्ट ने दिल्ली नगर निगम और मुख्य वन संरक्षक को निर्देश दिया कि वे पेड़ों की जड़ों के पास सीमेंटीकरण को रोकने के लिए क्या कदम उठा रहे हैं? इसे लेकर दो हफ्ते में हलफनामा दाखिल करें. कोर्ट ने कहा कि प्रथम दृष्टया ये साफ है कि दिल्ली नगर निगम और उत्तर पश्चिमी दिल्ली के उप वन संरक्षक कोर्ट की अवमानना के दोषी हैं. कोर्ट के आदेशों के अनुपालन के लिए दिल्ली नगर निगम और वन विभाग के वरिष्ठ अफसर जिम्मेदार हैं.
यह भी पढ़ेंःNDMC के साइंस पार्क में पेड़ बन रहे रोड़ा, प्रारंभिक डिजाइन में होगा बदलाव