उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर, मामा-भांजे समेत तीन लोगों की मौत - JHANSI ROAD ACCIDENT

झांसी में बेकाबू कंटेनर ने पीछे से तीन बाइक सवार युवकों को रौंद दिया. तीनों हमीरपुर के रहने वाले थे.

ETV Bharat
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचला (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 2, 2025, 6:40 PM IST

झांसी: जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बेकाबू ट्रक ने बाइक से जा रहे 3 युवकों को कुचल दिया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. ये आपस में मामा भांजा और भतीजे थे. दो ने मौके पर और एक युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतक हमीरपुर जिले के निवासी थे. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना देने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

झांसी में रविवार मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के खजुराहो-झांसी हाइवे पर बड़ागांव के पास बेकाबू कंटेनर ने पीछे से तीन बाइक सवार युवकों को रौंद दिया. मऊरानीपुर थाना प्रभार शिव कुमार राठौर ने बताया कि हमीरपुर जिले के राठ निवासी धर्मेंद्र अपने किसी रिश्तेदार के यहां अपने भतीजे अंकित और भांजे सोनू के साथ मऊरानीपुर आए हुए थे.

इसे भी पढ़ें -पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा, वाहन से टकराई कार, बिहार के 2 लोगों की मौत - SULTANPUR ROAD ACCIDENT

रविवार वह बाइक पर अपने भतीजे और भांजे को लेकर वापस राठ जा रहे थे. जैसे ही वह खजुराहो-झांसी हाइवे पर बड़ागांव के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने उनको कुचल दिया. जिसमें मामा धर्मेंद्र और उनके सगे भतीजे अंकित की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने कंटेनर में फंसे भांजे सोनू को अस्पताल भिजवाया. इसके बाद मौके से कंटेनर को किनारे लगाकर यातायात फिर से शुरू कराया.

थाना प्रभार शिव कुमार राठौर ने बताया कि कुछ देर बाद भांजे सोनू ने भी दम तोड़ दिया. परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. कंटेनर का चालक पुलिस हिरासत में है. तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें -कानपुर देहात में भीषण हादसा; महाकुंभ से राजस्थान लौट रहे श्रद्धालुओं की बस खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत, 21 घायल - KANPUR DEHAT ACCIDENT

ABOUT THE AUTHOR

...view details