रामगढ़: जिले में एक कंटेनर को ही गैस गोदाम बना दिया गया. नियमों को ताक पर रखकर कंटनेर से ही लोगों को गैस सप्लाई की जाने लगी. जैसे ही इसकी जानकारी रामगढ़ डीसी को मिली. उन्होंने तुरंत एक्शन लिया. उन्होंने जांच के लिए पुलिस और मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की. जिसमें पाया गया कि नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कंटेनर को ही एलपीजी गैस गोदाम बना दिया गया. प्रशासन ने मौके से कंटेनर, ट्रक, पिकअप और टेंपो से 326 खाली सिलेंडर और कंटेनर में रखे 288 भरे सिलेंडर के साथ सभी चार वाहनों को जब्त कर लिया है.
दरअसल, रामगढ़ आर्मी कैंप की सीमा से 100 मीटर की दूरी पर मेन रोड राजा बंगला नामक स्थान पर बोकारो से गिद्दी जा रहे एलपीजी गैस से भरे 324 सिलेंडर क्षतिग्रस्त कंटेनर में उतारे जा रहे थे, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार को दी.
जब पूरे मामले में प्रशासन सक्रिय हुआ तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. रामगढ़ जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी और कार्यपालक दंडाधिकारी के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और भरे और खाली सिलेंडर को जब्त कर लिया. जब पदाधिकारी मौके पर पहुंचे तो सिलेंडर उतार और लोड कर रहे मजदूर भाग गए और वाहनों के चालक भी फरार हो गए. पुलिस और प्रशासन एलपीजी सिलेंडर से भरे वाहनों को थाने ले जाने का प्रयास कर रही है. खाली और भरे हुए एलपीजी सिलेंडरों को सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया गया है.