झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कंटेनर को बना दिया गया गैस गोदाम, प्रशासन ने की कार्रवाई, सभी सिलेंडर जब्त - Container converted into warehouse - CONTAINER CONVERTED INTO WAREHOUSE

Container converted into LPG warehouse. रामगढ़ में कंटेनर गैस गोदाम बनाकर काम किया जा रहा था. जिसकी सूचना मिलते ही डीसी के निर्देश पर कार्रवाई की गई. सभी सिलेंडरों के साथ वाहनों को जब्त कर लिया गया.

Container converted into LPG gas warehouse
सिलेंडर उतारने के दौरान की तस्वीर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 14, 2024, 9:53 AM IST

Updated : Jun 14, 2024, 10:13 AM IST

रामगढ़: जिले में एक कंटेनर को ही गैस गोदाम बना दिया गया. नियमों को ताक पर रखकर कंटनेर से ही लोगों को गैस सप्लाई की जाने लगी. जैसे ही इसकी जानकारी रामगढ़ डीसी को मिली. उन्होंने तुरंत एक्शन लिया. उन्होंने जांच के लिए पुलिस और मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की. जिसमें पाया गया कि नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कंटेनर को ही एलपीजी गैस गोदाम बना दिया गया. प्रशासन ने मौके से कंटेनर, ट्रक, पिकअप और टेंपो से 326 खाली सिलेंडर और कंटेनर में रखे 288 भरे सिलेंडर के साथ सभी चार वाहनों को जब्त कर लिया है.

कंटेनर को बना दिया गया एलपीजी गैस गोदाम (ईटीवी भारत)

दरअसल, रामगढ़ आर्मी कैंप की सीमा से 100 मीटर की दूरी पर मेन रोड राजा बंगला नामक स्थान पर बोकारो से गिद्दी जा रहे एलपीजी गैस से भरे 324 सिलेंडर क्षतिग्रस्त कंटेनर में उतारे जा रहे थे, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार को दी.

जब पूरे मामले में प्रशासन सक्रिय हुआ तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. रामगढ़ जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी और कार्यपालक दंडाधिकारी के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और भरे और खाली सिलेंडर को जब्त कर लिया. जब पदाधिकारी मौके पर पहुंचे तो सिलेंडर उतार और लोड कर रहे मजदूर भाग गए और वाहनों के चालक भी फरार हो गए. पुलिस और प्रशासन एलपीजी सिलेंडर से भरे वाहनों को थाने ले जाने का प्रयास कर रही है. खाली और भरे हुए एलपीजी सिलेंडरों को सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया गया है.

मौके पर पहुंची कार्यपालक दंडाधिकारी रीना कुजूर ने बताया कि उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर जब वे राजा बंगला आर्मी कैंप के पास पहुंचीं तो देखा कि मजदूर क्षतिग्रस्त कंटेनर में भरे हुए एलपीजी गैस सिलेंडर लोड कर रहे थे. कागजात मांगने पर वहां मौजूद मजदूरों ने कोई कागजात नहीं दिखाया. इसके कारण कंटेनर के अंदर और आसपास अवैध रूप से रखे गए गैस सिलेंडरों को जब्त कर लिया गया है, जिसमें 326 खाली गैस टैंक और 288 भरे हुए एलपीजी गैस सिलेंडर के साथ चार वाहन जब्त किए गए हैं. कार्रवाई पूरी होने के बाद एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें:समोसे की दुकान में गैस सिलेंडर फटने से भड़की आग, छह घायल - Cylinder blast in shop

यह भी पढ़ें:दवाइयां ही नहीं गैस सिलेंडर भी होते है एक्सपायर, आज ही चेक कर लें डेट - Expiry Date Of Gas Cylinder

यह भी पढ़ें:गिरिडीह में रिफिलिंग के दौरान फट गया गैस सिलेंडर, पांच झुलसे - Cylinder blast in Giridih

Last Updated : Jun 14, 2024, 10:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details