राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाकसू में कंटेनर व कार के बीच टक्कर, 1 व्यक्ति की मौत, चार लोग घायल - ROAD ACCIDENT IN CHAKSU

चाकसू के निकट कार और कंटेंनर में टक्कर हो गई.कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए.

Road Accident in Chaksu
हादसे में चकनाचूर हुई कार (ETV Bharat Chaksu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 7, 2025, 10:51 PM IST

चाकसू (जयपुर):क्षेत्र केकोथून- लालसोट रोड पर मंगलवार को एक कार और कंटेंनर में जबरदस्त टक्कर हो गई. इससे कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. चाकूस राजकीय उप जिला अस्पताल के प्रभारी डॉ संजय कुमार मीणा ने बताया कि हादसे में आशीष माहेश्वरी की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी सहित चार जने घायल हो गए.

गंभीर होने पर घायलों को जयपुर रैफर किया गया है. कार सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे. वे कार में सवार होकर गंगापुर सिटी से जयपुर आ रहे थे. इस दौरान कार लालसोट रोड पर एक कंटेंनर से टकरा गई. हादसे के दौरान कार में सवार लोग बुरी तरह फंस गए. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सभी को कार से बाहर निकालकर चाकसू के राजकीय उपजिला अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. इसके शव को मोर्चरी में रखवाया गया है, जबकि मृतक की पत्नी मीना सहित चार जनों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है.

पढ़ें: पैदल चल रहे दो किशोरों को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

मृतक के करीबी रिश्तेदार चाकसू के अमित बाहेती ने बताया कि मृतक आशीष माहेश्वरी व सभी घायल जयपुर में सीकर रोड स्थित मुरलीपुरा रहते थे. आशीष अपनी पत्नी एवं परिवार के साथ गंगापुरसिटी से जयपुर लौट रहा था. इस दौराना यह हादसा हो गया. मृतक आशीष के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details