झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में पीडीएस दुकान के बाहर उपभोक्ताओं का हंगामा, पुलिस के पहुंचने से पहले संचालक फरार

Irregularities in Ration distribution in Dhanbad. धनबाद के कतरास में पीडीएस दुकान संचालक पर लोगों ने राशन वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. लोगों ने आरोप लगाया है कि संचालक उनके साथ अभद्र व्यवहार करता है. इसे लेकर लोगों ने खूब हंगामा भी किया. पुलिस की ओर से कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.

Ration distribution in Dhanbad
Ration distribution in Dhanbad

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 12, 2024, 11:25 AM IST

पीडीएस दुकान के बाहर उपभोक्ताओं का हंगामा

धनबाद: जिले में पीडीएस दुकानदारों की मनमानी से लोग परेशान हैं. इसी परेशानी से त्रस्त उपभोक्ताओं ने कतरास बाजार के सत्यनारायण मंदिर गली स्थित पीडीएस दुकान में जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना पाकर कतरास थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन उससे पहले ही पीडीएस संचालक दुकान बंद कर निकल गया. मौके पर पहुंचे प्रशिक्षु डीएसपी प्रदीप कुमार से उपभोक्ताओं ने पीडीएस संचालक की शिकायत की और संचालक पर राशन वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. डीएसपी ने उपभोक्ताओं को संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

उपभोक्ताओं के अनुसार पीडीएस दुकान के संचालक का नाम दुखी शर्मा है. उसके बारे में हरिणा महुलटांड़ निवासी दिनेश ने बताया कि पिछले दो साल से राशन नहीं मिल रहा है. जब वे राशन के लिए दुकान पर पहुंचते हैं तो उन्हें लौटा दिया जाता है. राशन मांगने पर संचालक द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है. आज दाल देने पर उसने हमसे 50 रुपए ले लिये.

सालू सिन्हा ने बताया कि हम लोग राशन लेने आये थे, लेकिन हमसे कहा गया कि राशन नहीं मिलेगा. पिछले साल के आठवें महीने में राशन दिया गया था. अब जब राशन के लिए फोन करते हैं तो संचालक द्वारा कहा जाता है कि कल आना. हर बार यही कल आने के लिए ही बोल कर वह हमेशा टाल-मटोल करता रहता है.

लोगों से करता है अभद्रता

मीना देवी ने बताया कि पीडीएस संचालक काफी दबंगई से पेश आता है. वह चार माह के राशन पर अंगूठा लगवाने के बाद एक माह का राशन देता है. संचालक से राशन मांगने पर वह कहता है कि तुम्हारे बाप की दुकान है? जहां चाहो जाओ और शिकायत करो. प्रशिक्षु डीएसपी प्रदीप कुमार ने उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनीं और संचालक पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें:बोकारो में पीडीएस दुकानदार की मनमानी, कार्रवाई की मांग पर बीडीओ कार्यालय परिसर में महिलाओं का धरना

यह भी पढ़ें:6 महीने बाद मिला दो माह का राशन, इसके लिए भी करना पड़ा आंदोलन! जानिए, क्या है पूरा माजरा

यह भी पढ़ें:सैंकड़ों ग्रामीणों ने डीसी के पास पहुंचकर लगाई गुहार, जन वितरण प्रणाली के तहत नहीं मिल रहा समय पर अनाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details