राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस को मिलेगा नया मुख्यालय भवन, 4 जून बाद शुरू होगा निर्माण, क्राउड फंडिंग से राशि जुटाएगी पार्टी - new Congress building in jaipur - NEW CONGRESS BUILDING IN JAIPUR

कांग्रेस को राजधानी जयपुर में अपना नया मुख्यालय भवन मिलने की उम्मीदों को पंख लग गए हैं. इस भवन का शिलान्यास आठ माह पहले शिप्रा पथ पर हो गया था, लेकिन पहले फंड के अभाव और बाद में नेताओं के चुनावों में व्यस्त होने के कारण इसका निर्माण कार्य अटक गया था. अब लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद इसका काम शुरू किया जाएगा. भवन निर्माण के लिए क्राउड फंडिंग के जरिए रकम जुटाई जाएगी.

NEW CONGRESS BUILDING IN JAIPUR
कांग्रेस को मिलेगा नया मुख्यालय भवन, (photo etv bharat jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 23, 2024, 8:33 PM IST

कांग्रेस को मिलेगा नया मुख्यालय भवन. (video etv bharat jaipur)

जयपुर. राजधानी जयपुर के शिप्रा पथ पर आठ महीने पहले शिलान्यास के बाद निर्माण शुरू होने की राह देख रहे प्रदेश कांग्रेस के नए मुख्यालय का काम अब शुरू होने की उम्मीद बंधी है. इसकी कार्ययोजना पार्टी ने शुरू कर दी है. अब 4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद इसे अमलीजामा पहनाने का काम किया जाएगा. नए मुख्यालय भवन के निर्माण के लिए कांग्रेस ने क्राउड फंडिंग के जरिए रकम जुटाने का फैसला लिया है.

कांग्रेस के महासचिव और प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि 4 जून को परिणाम आने के बाद पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से एक कमेटी का गठन किया जाएगा और प्रदेशभर में क्राउड फंडिंग के लिए अभियान चलाया जाएगा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ ही कांग्रेस की विचारधारा में भरोसा रखने वाले लोगों से भी नए मुख्यालय के भवन के लिए सहयोग लिया जाएगा.

पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस के लिए नए भवन की तैयारी...इंदिरा गांधी भवन हो जाएगा शिफ्ट, राष्ट्रीय पार्टियों को सरकार देगी जमीन

भूमि पूजन के बाद से अटका है काम:दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने 23 सितंबर 2023 को जयपुर में शिप्रा पथ पर पार्टी के नए मुख्यालय का भूमि पूजन किया था. अब तक इस जमीन पर नींव तक नहीं भरी गई है. इसके पीछे धन की कमी मुख्य कारण माना गया. साथ ही पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव में नेताओं की व्यस्तता को बड़ा कारण रहा. अब लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद इस भवन का काम शुरू होने की उम्मीद है. जिसकी कार्ययोजना भी तय कर ली गई है.

कांग्रेस सरकार ने अलॉट की थी 6000 वर्ग गज जमीन:प्रदेश के हजारों कार्यकर्ताओं व बड़े पदाधिकारियों की मौजूदगी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने द्रव्यवती रिवर फ्रंट के पास बनने वाले नए मुख्यालय भवन का शिलान्यास और भूमि पूजन 23 सितंबर 2023 को किया था. इस भवन के लिए तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने 6,000 वर्गगज जमीन आवंटित की थी. पिछले साल हुए शिलान्यास कार्यक्रम में कांग्रेस के 52 हजार बूथ अध्यक्ष, 2200 मंडल अध्यक्ष, 400 ब्लॉक अध्यक्ष, 40 जिलाध्यक्ष और पार्टी पदाधिकारियों को बुलाया गया था.

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने नाम पर होगा भवन: कांग्रेस के नए मुख्यालय का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर करने का फैसला लिया था. प्रदेश कांग्रेस ने इस भवन निर्माण के लिए मिशन मोड में काम करने की रणनीति तैयार कर ली है.

80 करोड़ रुपए की लागत आएगी:कांग्रेस का नया मुख्यालय मल्टीस्टोरी होगा. इसके भवन निर्माण में करीब 80 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है. यह नया भवन हाईटेक होगा, जिसमें तमाम सुविधाएं होंगी और आधुनिक शैली में इसका निर्माण किया जाएगा. इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के अलग-अलग कक्ष बनाए जाएंगे. साथ ही अन्य पदाधिकारियों के बैठने की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी. बता दें कि अभी तक कांग्रेस पार्टी का खुद का भवन नहीं है. फिलहाल प्रदेश कांग्रेस का चांदपोल के पास स्थित कार्यालय दान में दिए हुए भवन में संचालित हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details