लातेहार: यदि सरकारी योजनाओं को ईमानदारी से धरातल पर उतारा जाए तो योजनाएं ग्रामीणों के लिए वरदान बन सकती हैं. लातेहार भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा ने इस बात को साबित कर दिया है. भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा सदर प्रखंड के लबरपुर गांव में बनाया गया बड़ा तालाब इसी का उदाहरण पेश कर कर रहा है. इस तालाब के निर्माण से ग्रामीणों की कई एकड़ जमीन सिंचित हो गई है.
तालाब निर्माण ग्रामीणों के लिए बना वरदान
दरअसल, लातेहार सदर प्रखंड के लबरपुर गांव में सिंचाई की कोई खास व्यवस्था नहीं थी. गांव में एक छोटा सा तालाब है, जिसमें बारिश के दिनों में ही कुछ पानी जमा हो पाता था. लेकिन बारिश खत्म होने के साथ-साथ तालाब भी सूखा पड़ जाता था. लगातार दो वर्षों तक जिले में सुखाड़ की स्थिति बनने के बाद ग्रामीणों के खेत पूरी तरह खाली पड़े रह गए थे.
यहां के हालात को देखते हुए बाद में स्थानीय ग्रामीणों ने गांव के छोटे से तालाब को जीर्णोद्धार करवाने और तालाब का आकार बड़ा करने की मांग को लेकर विधायक की अनुशंसा से भूमि संरक्षण विभाग को आवेदन सौंपा. इसके बाद भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा लाभुक समिति का गठन किया गया और तालाब जीर्णोद्धार का काम करवाया गया. भूमि संरक्षण विभाग के पदाधिकारी विवेक मिश्रा के द्वारा लगातार तालाब जीर्णोधार योजना की मॉनिटरिंग भी की गई. जिसका परिणाम है कि यह तालाब आज ग्रामीणों के लिए वरदान बन गया है.
अब किसानों को नहीं रहना होगा बारिश के भरोसे
स्थानीय ग्रामीणों की माने तो तालाब का निर्माण होने से यहां के किसानों के जीवन में खुशहाली आ गई है. स्थानीय किसान रामजी भुइयां, श्यामलाल उरांव समेत अन्य लोगों ने बताया कि पहले यहां काफी छोटा सा तालाब था, जिसमें पानी भी नहीं रहता था. लेकिन अब तालाब काफी अच्छा हो गया है. तालाब गहरा होने के कारण इसमें 15 फीट से अधिक पानी जमा है.