इंदौर में संदिग्ध परिस्थतियों में मिला कंस्ट्रक्शन कारोबारी का शव, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप - इंदौर कंस्ट्रक्शन कारोबारी की मौत
Construction Businessman Dead Body: इंदौर में एक कंस्ट्रक्शन कारोबारी की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई. वहीं परिजनों ने हत्या के आरोप लगाए हैं. पुलिस मामला की जांच कर रही है.
संदिग्ध परिस्थतियों में मिला कंस्ट्रक्शन कारोबारी का शव
इंदौर।जिले के बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा रेलवे ट्रैक पर कंस्ट्रक्शन कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं परिजनों ने हत्या के गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है. बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुर में रहने वाले राकेश का शव लक्ष्मीबाई रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा था. सूचना मिलने पर परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. जहां वे तुरंत राकेश को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसको पहले से ही मृत घोषित किया. वहीं इसके बाद परिजनों ने ही मामले की सूचना बाणगंगा पुलिस को दी और बाणगंगा पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा.
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
परिजनों का कहना है कि राकेश का कंस्ट्रक्शन का कामकाज है. परिवार में उनके पत्नी और दो बेटे हैं. दोपहर में पत्नी के साथ वह पूजा करने गए और उसके बाद बाइक उठाकर अचानक कहीं चले गए, लेकिन देर रात तक जब घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनको ढूंढना शुरू किया. इसी दौरान बड़ा बेटा जब रेलवे ट्रैक के पास गया, तो वहीं पर कंस्ट्रक्शन कारोबारी राकेश पड़ा हुआ था. इसके बाद परिजन उन्हें उठाकर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
साथ ही परिजनों का कहना है कि क्षेत्र में ही रहने वाली एक महिला से राकेश ने कारोबार के लिए 10% ब्याज पर पैसे उधार लिए थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से महिला राकेश से विवाद कर रही थी और इसी के कारण वह संभवत: डिप्रेशन में थे. वहीं जब परिजनों ने राकेश के मोबाइल फोन को चेक किया, तो उसमें एक कॉल थी, जो किसी महिला की बताई जा रही है. फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है.