राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेगूं में कांस्टेबल ने बैचमेट महिला सिपाही को मारी गोली, फिर की आत्महत्या की कोशिश - महिला सिपाही को मारी गोली

चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं में डीएसपी के गनमैन ने साथी महिला कांस्टेबल को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया.

महिला सिपाही को मारी गोली
महिला सिपाही को मारी गोली (ETV Bharat Chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 10, 2024, 9:24 AM IST

Updated : Dec 10, 2024, 9:32 AM IST

चित्तौड़गढ़ :सोमवार देर शाम को जिले के बेगूं थाना इलाके में एक कांस्टेबल ने पहले साथी महिला कांस्टेबल को उसी के कमरे पर जाकर गोली मार दी और फिर आत्महत्या की कोशिश की. दोनों सिपाहियों को गंभीर हालत में पहले चित्तौड़गढ़ और फिर रात को उदयपुर रेफर किया गया. फायरिंग की घटना में जख्मी दोनों कांस्टेबल एक ही बैच के यानी 2023 के सिपाही थे. शुरुआती तौर पर मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

सियाराम अभी बेगूं डीएसपी का गनमैन है. आम तौर पर ड्यूटी के बाद गन थाने में जमा कराकर घर जाता था पर सोमवार को वह रोल कॉल के बाद पिस्टल भी साथ ले गया. कुछ देर में ही उसने पूनम को गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की. गोली लगने से घायल दोनों कांस्टेबल सियाराम और पूनम एक ही बैच 2023 के हैं. वे दोनों ही प्रोबेशन पीरियड में बेगूं में साथ हैं और अविवाहित हैं. एसएचओ ने दोनों के परिवार को भी सूचित करते हुए जानकारी मांगी है. : रविन्द्र सिंह, बेगूं एसएचओ

फायरिंग करने वाला आरोपी कांस्टेबल सियाराम बूंदी का रहने वाला है और फिलहाल बेगूं थाने में तैनात था, जबकि महिला कांस्टेबल पूनम दौसा जिले की रहने वाली है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक ये दोनों शाम को थाने में रोल कॉल के बाद आगे-पीछे निकले थे. पूनम जैसे ही अपने किराए के कमरे पर पहुंची, वहां पहले से अपनी सर्विस पिस्टल के साथ मौजूद सियाराम ने उसके सीने में गोली मार दी. इसके बाद उसने आत्महत्या की कोशिश की. पूरी घटना बेगूं थाने से महज 100 मीटर दूरी पर हुई. गोली चलने की तेज आवाज आने के बाद पड़ोस में रहने वाले लोगों की साथ-साथ थाने से भी लोग मौके पर पहुंचे और दोनों सिपाहियों को जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचाया.

सुधीर जोशी, पुलिस अधीक्षक, चित्तौड़गढ़ (ETV Bharat Chittorgarh)

पढे़ं.झालावाड़ में मासूम बच्चों के साथ दंपती ने की आत्महत्या, घर में मिले शव

दोनों सिपाहियों की हालत स्थिर :बेगूं पुलिस उपाधीक्षक अंजलि सिंह और एसएचओ रविंद्रसिंह गोलीबारी की इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे. शुरुआती इलाज के बाद दोनों घायलों को उप जिला अस्पताल से चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल लाया गया. घायलों के बारे में एसपी सुधीर जोशी ने मीडिया को जानकारी दी. एसपी जोशी के अनुसार घटना के कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगे, पर फिलहाल ड्यूटी से संबंधित कोई वजह सामने नहीं आई. माना जा रहा है कि इस घटना के पीछे व्यक्तिगत कारण हो सकते हैं. फिलहाल दोनों कांस्टेबलों को जख्मी हालत में स्थिति गंभीर होने पर उदयपुर के गीतांजलि अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बेगूं अस्पताल में प्रभारी डॉ. दिनेश धाकड़ ने बताया कि महिला कांस्टेबल के गोली बाएं तरफ सीने से पार हो गई. इस कारण उसकी हालत ज्यादा गंभीर है. इसके पहले घटनाक्रम के बारे में कलेक्टर आलोक रंजन ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली.

Last Updated : Dec 10, 2024, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details