बक्सर: केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती पुनर्परीक्षा 7 अगस्त से शुरू हो गयी. यह परीक्षा छह चरणों में 28 अगस्त तक चलेगी. प्रत्येक चरण में ढाई से 3 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. परीक्षा 38 जिला मुख्यालय में 545 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा में कुल 17, 87,720 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. पर्षद, पुलिस मुख्यालय एवं राज्य सरकार ने कदाचार मुक्त परीक्षा की सभी तैयारी पूरी की है. इसी क्रम में बक्सर में पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल कराने के प्रयास में दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
कैसे हुई गिरफ्तारीः पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस शहर के सभी होटलों में छापेमारी कर रही थी. डुमरांव के एक होटल से दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया. इनके पास से 146 से अधिक एडमिट कार्ड के अलावा आंसर शीट, कई डेबिट कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किये गये. दोनों कैमूर का रहनेवाला है. उनकी निशानदेही पर कैमूर पुलिस ने दो सदस्यों को भभुआ से गिरफ्तार किया.
"गिरफ्तार दोनों जालसाजों से पुलिस पूछताछ कर पूरे गैंग के खुलासा करेगी. पुलिस की पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि प्रवेश पत्र लेकर किसी परीक्षा केंद्र में जाते और वहीं किसी कैंडिडेट को अपने जाल में फंसा कर इसका आंसर सॉल्व करते."- मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक