बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिपाही भर्ती परीक्षा में फिर गड़बड़ी का प्रयास, बक्सर में 146 फर्जी एडमिट कार्ड के साथ दो गिरफ्तार - constable recruitment exam - CONSTABLE RECRUITMENT EXAM

solver gang सिपाही भर्ती परीक्षा 1 अक्टूबर 2023 को आयोजित की गयी थी. पेपर लीक होने के कारण से परीक्षा रद्द कर दी गयी थी. सिपाही भर्ती को लेकर अक्टूबर में जो अन्य परीक्षाएं होनी थी सभी रद्द कर दिए गए थे. अब लगभग 10 महीने बाद 7 अगस्त से दोबारा परीक्षा शुरू की गयी. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए केंद्रीय चयन पर्षद ने कई तैयारियां की थी. बक्सर में गड़बड़ी का प्रयास करते हुए दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पढ़ें, विस्तार से.

बक्सर में दो गिरफ्तार.
बक्सर में दो गिरफ्तार. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 7, 2024, 6:53 PM IST

बक्सर: केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती पुनर्परीक्षा 7 अगस्त से शुरू हो गयी. यह परीक्षा छह चरणों में 28 अगस्त तक चलेगी. प्रत्येक चरण में ढाई से 3 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. परीक्षा 38 जिला मुख्यालय में 545 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा में कुल 17, 87,720 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. पर्षद, पुलिस मुख्यालय एवं राज्य सरकार ने कदाचार मुक्त परीक्षा की सभी तैयारी पूरी की है. इसी क्रम में बक्सर में पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल कराने के प्रयास में दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

कैसे हुई गिरफ्तारीः पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस शहर के सभी होटलों में छापेमारी कर रही थी. डुमरांव के एक होटल से दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया. इनके पास से 146 से अधिक एडमिट कार्ड के अलावा आंसर शीट, कई डेबिट कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किये गये. दोनों कैमूर का रहनेवाला है. उनकी निशानदेही पर कैमूर पुलिस ने दो सदस्यों को भभुआ से गिरफ्तार किया.

"गिरफ्तार दोनों जालसाजों से पुलिस पूछताछ कर पूरे गैंग के खुलासा करेगी. पुलिस की पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि प्रवेश पत्र लेकर किसी परीक्षा केंद्र में जाते और वहीं किसी कैंडिडेट को अपने जाल में फंसा कर इसका आंसर सॉल्व करते."- मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक

कदाचार मुक्त परीक्षा की तैयारीः सिपाही भर्ती परीक्षा को कदाचार मुक्त करने के लिए केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा व्यापक तैयारी की गयी है. साइबर थाना एवं आर्थिक अपराध प्राधिकार सोशल मीडिया पर नजर रख रही है. स्थानीय पुलिस को हॉस्टल, लॉज, कोचिंग सेंटर एवं अन्य संस्थान जहां अभ्यर्थी एवं छात्रों का जमावड़ा होता है, उस पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. प्रत्येक कक्ष एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थान पर सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी.

क्यों हो रही पुनर्परीक्षा: बिहार पुलिस में सिपाही के 21391 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गयी थी. 1 अक्टूबर 2023 को परीक्षा आयोजित की गयी थी. लेकिन 1 अक्टूबर की परीक्षा का पेपर लीक होने के कारण से परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. कई सॉल्वर गैंग और मुन्ना भाई गिरफ्तार किए गए थे. इसके बाद सिपाही भर्ती को लेकर अक्टूबर में जो अन्य परीक्षाएं होनी थी सभी रद्द कर दिए गए थे.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details