सहारनपुर: पुलिस लाइन में तीसरी मंजिल की छत से गिरकर कांस्टेबल की मौत हो गई. आनन-फानन में मौके पर पहुंची ने सिपाही को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगरा में परिजनों को सूचना दे दी है. फिलहाल अभी तक मौत कैसे हुई, इसकी पुलिस कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, जनपद आगरा के गांव असदगली निवासी सन्नी कुमार (26) कांस्टेबल के पद 4 जून 2022 को भर्ती हुआ था. सन्नी की पोस्टिंग वैसे तो थाना बड़गांव में चल थी लेकिन वर्तमान में उसको सहारनपुर पुलिस लाइन में एक माह के लिए तैनात किया गया था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सन्नी कुमार 23 अगस्त को पुलिस लाइन में ड्यूटी पर आया था. सन्नी नई बैरक बिल्डिंग में चौथी मंजिल पर रह रहा था.
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि रविवार की आधी रात में संदिग्ध परिस्थितियों में सिपाही सन्नी तीसरी मंजिल से नीचे जमीन पर गिर गया. गिरने की आवाज सुनकर आसपास के कमरों में रह रहे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में पुलिसकर्मी दौड़कर मौके पर पहुंचे तो जमीन पर सन्नी लहूलुहान हालत में पड़ा था. पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में सन्नो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सिपाही के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.
सिपाही की मौत के बाद अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. थाना सदर बाजार पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका कि सन्नी किन परिस्थितियों में छत से नीचे गिरा. घटना के बाद से पुलिस लाइन में रह रहे पुलिस कर्मियों में दहशत का माहौल बना हुआ है. हर कोई इस बात को लेकर चिंतित है कि सिपाही सन्नी तीसरी मंजिल से गिरा तो कैसे गिरा ?
इसे भी पढ़ें-बच्चों से भरी स्कूल बस पर बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, ड्राइवर की बहादुरी से बची जान