उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गैस सिलेंडर में आग लगते ही परिवार घर छोड़कर भगा, सिपाही ने जान जोखिम में डालकर किया काबू - Gas cylinder fire in Firozabad - GAS CYLINDER FIRE IN FIROZABAD

Firozabad Constable saves family life: फिरोजाबाद जिले में खाना बनाते समय जब एक रसोई गैस सिलेंडर में आग गयी. एक सिपाही की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया. सिपाही के इस प्रयास की सराहना की जा रही है.

Photo Credit- ETV Bharat
फिरोजाबाद में सिपाही ने बचायी परिवार की जान (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 11, 2024, 6:20 PM IST

फिरोजाबाद में एलपीजी गैस सिलेंडर में लगी आग (Photo Credit- ETV Bharat)

फिरोजाबाद:यूपी के फिरोजाबाद जिले में खाना बनाते समय जब एक रसोई गैस सिलेंडर में आग गयी, तो परिजन दहशत और अनहोनी के डर से भाग खड़े हुए. पुलिस को जब जानकारी मिली, तो पुलिसकर्मियों ने जान जोखिम में डालकर उस आग पर काबू पाया. आग बुझ जाने के बाद ही परिजनों ने राहत की सांस ली. सिपाही के साहस की तारीफ हो रही है. वहीं एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की बात कही है.

मामला फिरोजाबाद जिले के एका थाना क्षेत्र के गांव नगला पोपी का है. यहां रहने वाले अंकित श्याम की पत्नी रविवार की सुबह खाना बना रही थीं. इसी दौरान लीकेज के कारण सिलेंडर में आग लग गयी, तो हड़कंप मच गया. पहले तो परिजनों ने खुद ही आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग बुझती न देख परिजनों ने सिलेंडर को घर से बाहर लाकर डाल दिया. इसके बाद सभी खुद घर छोड़कर खुले में भाग गए. इसके साथ ही उन्होंने डायल 112 को आग की जानकारी दी.

जानकारी मिलने पर पीआरवी पर तैनात सिपाही केशव देव और प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने पहले अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाने की कोशिश की. इसके बाद साहसी पुलिसकर्मी ने डंडे से आग लगे हुए सिलेंडर को बाहर किया. उस पर गीला कपड़ा डाला. इससे आग पर काबू पाया जा सका. आग बुझने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली और वो घर में दाखिल हो सके. पुलिसकर्मियों के इस साहस की खूब तारीफ हो रही है. एसएसपी सौरभ दीक्षित ने कहा कि साहसिक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-VIDEO,पेरिस ओलंपिक में जीत के बाद काशी पहुंचे भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी ललित, बाबा विश्वनाथ को अर्पित किया पदक - paris olympics 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details