लखनऊ: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नई पेंशन स्कीम (यूपीएस) पर सवाल उठाते हुए कहा कि, लंबे समय से देश के लाखों कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) की मांग कर रहे थे. कर्मचारी कह रहे थे की पुरानी पेंशन की बहाली की जाए उनकी मांग नहीं सुनी गई. उन्होंने इसके लिए दिल्ली से लेकर लखनऊ तक आंदोलन किया. लेकिन चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए उसके ठीक पहले केंद्र सरकार एक नई पेंशन स्कीम यूपीएस लेकर आई है. ये पेंशन स्कीम एससी, एसटी, ओबीसी के साथ धोखा है.
संजय सिंह ने कहा कि, मोदी सरकार जो यूपीएस लेकर आई है. यह भारी संख्या में दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को पेंशन स्कीम से वंचित करेगी. देश में लाखों की संख्या में काम करने वाले अर्ध सैनिक बल जो अपना जान जोखिम में डालकर देश की रक्षा करते हैं. इस पेंशन योजना से वह वंचित रह जाएंगे. इस योजना कि मूल बात यह है कि कर्मचारी का पैसा लेकर कर्मचारियों को पेंशन देने की योजना है.
वहीं आप सांसद ने कहा कि, सरकारी नौकरियों में एससी एसटी ओबीसी को उम्र की छूट होती है यानी की 40 साल तक इस वर्ग के लोग सरकारी नौकरी पा सकते हैं. लेकिन इस पेंशन योजना में जो शर्त है उसके अनुसार 25 वर्ष की नौकरी पूर्ण करना जरूरी है. सरकार जो नौकरियों में दलित आदिवासी और पिछड़ों को जो उम्र की छूट देती है उनके लिए पेंशन योजना बेकार हो गई. तो यह पेंशन स्कीम इस देश के लाखों दलित पिछड़ा और आदिवासी समुदाय के लोगों को पेंशन की सुविधा से वंचित करेगी. जबकि पुरानी पेंशन में अंतिम सैलरी का आधा मिलता था.