छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

क्या है देशी फ्रिज का अक्षय तृतीया से कनेक्शन, घड़े से इस दिन पानी पीने का कैसे मिलता है लाभ - Connection of local fridge - CONNECTION OF LOCAL FRIDGE

क्या आपको मालूम है कि अक्षय तृतीया के दिन देशी फ्रिज का पानी पीने से स्वास्थ्य में सुधार और किस्मत बलवान होती है. घड़े का अक्षय तृतीया के पावन दिन से सीधा कनेक्शन है.

CONNECTION OF LOCAL FRIDGE
देशी फ्रिज का पानी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 10, 2024, 8:27 PM IST

घड़े से इस दिन पानी पीने का कैसे मिलता है लाभ (ETV Bharat)

जांजगीर चांपा: भक्त शुक्रवार को बड़े ही भक्ति भाव के साथ अक्षय तृतीया का त्योहार मना रहे हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु के अवतार परशुराम के जन्मोत्सव के तौर पर मनाया जाता है. मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन ही युधिष्ठिर को कृष्‍णजी ने अक्षय पात्र दिया था. कहा जाता है कि क्षय पात्र रखा भोजन और अनाज कभी भी समाप्‍त नहीं होता. मान्यता ये भी है कि देव और दानवों के किए गए समुद्र मंथन से जो विष निकला उसे भगवान शंकर ने अपने कंठ पर रखा था. कहा जाता है कि हलाहल विष के प्रभाव को कम करने के लिए भगवान शंकर के सिर पर मिट्टी के मटके से जल की बूंद अर्पित की गई. इसी के चलते अक्षय तृतीया के दिन मिट्टी के बने घड़े का जल पीया जाता है.

अक्षय तृतीया पर क्यों पीना चाहिए घड़े का पानी: हमारा शरीर पंच तत्वों से मिल कर बना है. जिसमे जल, अग्नि, वायु, आकाश, पृथ्वी शामिल है. इन तत्वों को कमी से मानव शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ता है. मान्यता है कि बैसाख माह के तृतीया पक्ष से मौसम मे बदलाव आता है और शरीर का अग्नि तत्व और भी तेज होने लगता है, जिसके कारण लोग आज के दिन से मिट्टी के घड़े का पानी पीना शुरु करते है. आयुर्वेद विभाग के जिला आयुर्वेद अधिकारी के पद से रिटायर्ड डॉ परस शर्मा ने अक्षय तृतीया के महत्त्व को बताया उनका कहना है कि हमारे पूर्वज किसी भी तीज त्योहारों को धर्म से जोड़ कर रखते थे, जिसके पीछे आध्यात्मिक कारण के साथ साथ वैज्ञानिक कारण भी हुआ करते थे. आम तौर पर जल को जीवन माना गया है. गर्मी के दिनों मे जल का संग्रहण धातु के पात्र मे रखने से जल गर्म हो जाता है. जिसे पीने बाद भी प्यास नहीं बुझती. इसी कारण कुम्हारों के बनाए गए मिट्टी के घड़े का पानी पीने से मन तृप्त होता है बल्कि सेहत भी बलवान होती है.

''मिट्टी के घड़े का पानी पीने से सेहत में सुधार और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. मिट्टी के घड़े का शीतल जल पीने से छोटी मोटी बीमारी अपने आप खत्म हो जाती है.''- डॉ परस शर्मा, रिटायर्ड जिला आयुर्वेद अधिकारी, जांजगीर

''गर्मी के दिनों में घड़ों की डिमांड बढ़ जाती है. मटका बनाने के लिए उनको खास मिट्टी की भी जरूरत पड़ती है. महीन रेत और मिट्टी से इन घड़ों का निर्माण होता है''. - संजय, कुंभकार

घड़ा है घर का डॉक्टर:घड़े के एक नहीं अनेक फायदे हैं. गर्मी के दिनों में घड़े का पानी न सिर्फ आपकी प्यास बुझाता है बल्कि आपको तंदरुस्त भी रखता है. अगली बार जब आप बाजार जाएं तो एक मिट्टी का मटका जरुर खरीदकर लाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details