जीत के बाद क्या बोले कांग्रेस प्रत्याशी (ETV Bharat Barmer) बाड़मेर.जैसलमेर लोकसभा सीट के त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल सीट निकलने में कामयाब रहे हैं. क्षेत्र की जनता ने उम्मीदों के उम्मेदाराम पर भरोसा जताया. यहां भाजपा के कैलाश चौधरी तीसरे स्थान पर रहे और चर्चित निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी दूसरे स्थान पर रहे.
भाजपा के कैलाश चौधरी रहे तीसरे स्थान पर: कांग्रेस उम्मेदाराम बेनीवाल को 704676 को वोट और निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी को 586500 वोट मिले. वहीं केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के प्रत्याशी कैलाश चौधरी को महज 286773 मतों से संतोष करना पड़ा. बेनीवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को शिकस्त देते हुए 118176 मतों से जीत हासिल की है. वहीं केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रत्याशी कैलाश चौधरी तीसरे स्थान पर रहे जिन्हें करारी हार का सामना करना पड़ है.
पढ़ें:बाड़मेर में हो गया खेला, कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल चल रहे हैं आगे, बीजेपी के कैलाश चौधरी तीसरे नंबर पर - Loksabha Election Counting 2024
निर्वाचन अधिकारी ने दिया जीत का प्रमाण पत्र: मतगणना पूरी होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, हरीश चौधरी, मदन प्रजापत, रुपाराम धनदे, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, फतेह खान, लक्ष्मण गोदारा, राजेंद्र कड़वासरा सहित कई कांग्रेस के नेता मौजूद रहे.
पढ़ें:देश की चर्चित सीट बाड़मेर-जैसलमेर त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी, 1 दशक पुराना इतिहास आया याद - Rajasthan Lok Sabha Election 2024
इन मुद्दों को बताया प्राथमिकता: उम्मेदाराम बेनीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस जीत को बाड़मेर-जैसलमेर और बालोतरा की जनता की जीत बताया. बेनीवाल ने शिक्षा, बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, रोजगार सहित कई कार्यों को अपनी प्राथमिकता बताया. इसके अलावा बेनीवाल ने पानी को लेकर परियोजना, जैसलमेर से बाड़मेर होते हुए गुजरात रेल सेवा आदि के मुद्दों को लोकसभा में प्रमुखता से उठाने की बात कही.
पढ़ें:बाड़मेर के चुनाव नतीजे पर रविंद्र सिंह भाटी बोले, हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू - Lok Sabha Election Counting 2024
लोकसभा चुनाव में ही आरएलपी छोड़ आये थे कांग्रेस में: बता दें कि उम्मेदाराम बेनीवाल हाल ही में हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे. जिस पर कांग्रेस पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया और इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता हेमाराम चौधरी, हरीश चौधरी सहित स्थानीय नेताओं ने एकजुटता से चुनाव लड़ा. इसी का परिणाम है कि इस सीट पर कांग्रेस पार्टी बाजी करने में कामयाब रही.