राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राहुल गांधी पर बयानबाजी के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना, भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की - Congress Protest Against Bjp - CONGRESS PROTEST AGAINST BJP

कांग्रेस के ​वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा नेताओं की ओर से की गई टिप्पणियों के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी पर बयानबाजी करने पर भाजपा नेताओं की निंदा की गई.

Congress Protest Against Bjp
राहुल गांधी पर बयानबाजी के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना (Photo ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2024, 5:03 PM IST

धौलपुर:कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा नेताओं की ओर से की गई कथित अशोभनीय टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में धरना दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा ने बताया कि भाजपा एवं अन्य दलों की ओर से राहुल गांधी के खिलाफ लगातार अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया जा रहा है.

राहुल गांधी के बढ़ते कद से भाजपा में बौखलाहट है. राहुल गांधी को जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में इससे आक्रोश है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर गांधी पार्क में धरना दिया. धरना करीब 30 मिनट तक चला. इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धौलपुर में प्रदर्शन (Video ETV Bharat Dholpur)

पढ़ें: बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ थाने में दिया परिवाद, लगाए ये आरोप

जैसलमेर में भी हुआ विरोध प्रदर्शन:कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बयानबाजी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जैसलमेर में विरोध प्रदर्शन किया. जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शहर के हनुमान चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य व पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल व उप जिला प्रमुख डॉ. बीके बारूपाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने भाजपा और उसके सहयोगी दलों द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर दिए गए बयानों की कड़ी निंदा की गई.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जैसलमेर में प्रदर्शन (Video ETV Bharat Jaisalmer)

इस अवसर पर राजस्थान राज्य महिला आयोग की सदस्य व पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने राहुल गांधी पर भाजपा व उसके सहयोगी दलों के नेताओं की ओर से की गई टिप्पणियों की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा राहुल गांधी से डरी हुई है. इसी डर के कारण उनके खिलाफ अपमानजनक बयानबाजी कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी के अपमान को सहन नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि देश देख रहा है कि किस तरीके से लोकतंत्र की हत्या और संविधान की उपेक्षा की जा रही है. उन्होंने इस प्रकार की टिप्पणी करने वाले सांसदों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

राहुल गांधी को परेशान कर रही भाजपा सरकार:इसी प्रकार कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और उप जिला प्रमुख डॉ बी के बारूपाल ने कहा कि बीजेपी की सरकार तानाशाही रवैया के साथ पिछले 10 साल से राहुल गांधी को परेशान कर रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर व्यक्तिगत आक्षेप के चलते उन पर कई प्रकार की टिप्पणियां की जा रही है. यह राजनीति में उनको शोभा नहीं देता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details