कोरबा:आयकर विभाग की ओर से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को 1800 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा गया है. कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय आह्वान पर शनिवार देर शाम कोरबा जिला कांग्रेस कमेटी ने मशाल रैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अलोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस को कमजोर किया जा रहा है. चुनाव के समय कांग्रेस को कमजोर करने के लिए यह दमनकारी नीति अपनाई जा रही है. यही कारण है कि कांग्रेस कार्यकर्ता शहर के टीपी नगर से लेकर सीएसईबी चौक तक मशाल रैली निकाल विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
देर शाम निकाली गई मशाल रैली:दरअसल, आईटी विभाग की ओर से कांग्रेस पार्टी को 1800 करोड़ रुपए का नोटिस जारी किया गया है. जिला कांग्रेस कमेटी, यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस सहित कांग्रेस के सभी संगठनों को मशाल जुलूस में शामिल होने का आह्वान किया गया था. कांग्रेस हाई कमान के निर्देश पर सभी जिलों में कांग्रेस ने मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी तादाद में कांग्रेस और उनके पदाधिकारी मौजूद रहे. रैली में शामिल हुए कोरबा के मेयर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि, चुनाव के पहले कांग्रेस को अलोकतांत्रिक तरीके से नोटिस भेज कर कमजोर किया जा रहा है.