छत्तीसगढ़

chhattisgarh

27 सितंबर से कांग्रेस शुरु करेगी गिरौदपुरी से छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा, 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर रायपुर में होगा समापन - Chhattisgarh Nyay Yatra

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस बड़ा आंदोलन करने जा रही है. 27 सितंबर को गिरौदपुरी से कांग्रेस छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा निकालेगी. गिरौदपुरी धाम से निकलने वाली ये यात्रा 2 अक्टूबर के दिन गांधी जयंती पर रायपुर में आकर समाप्त होगी. रायपुर में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इस बात का ऐलान किया.

CONGRESS PADYATRA FROM 27 SEPTEMBER
कानून व्यवस्था के मुद्दे पर आंदोलन की तैयारी (ETV Bharat)

रायपुर: कानून व्यवस्था के मुद्दे पर एक बार फिर कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारियों में जुट गई है. रविवार को रायपुर के राजीव भवन में इस बात का ऐलान पीसीसी चीफ ने किया. दीपक बैज ने मीडिया की मौजूदगी में ये ऐलान किया कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा निकालेगी. 27 सितंबर को छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का आगाज गिरौदपुरी धाम से शुरु होगी. करीब 125 किमी की यात्रा तय कर छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा रायपुर पहुंचेगी. दो अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर इस यात्रा का समापन होगा. यात्रा के जरिए कांग्रेस कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरन की कोशिश करेगी.

27 सितंबर से कांग्रेस शुरु करेगी छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा: दीपक बैज ने कहा कि 9 महीने की बीजेपी की सरकार में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है. जनता का कोई भी वर्ग आज सुरक्षित नहीं है. छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा के ऐलान के मौके पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के साथ कई पूर्व मंत्री भी मंच पर मौजूद रहे. दीपक बैज ने शनिवार को बुलाए गए छत्तीसगढ़ बंद को समर्थन देने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया. बैज ने व्यापारी संगठनों के प्रति भी आभार जताया. बैज ने कहा कि 27 सितंबर को हम गुरु घासीदास बाबा की जन्मस्थली से पैदल मार्च शुरु करेंगे. जनता के बीच जाकर अपनी बात कहेंगे.

छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा (ETV Bharat)

दीपक बैज ने किया ऐलान: पीसीसी चीफ ने कहा कि अमरगुफा की आड़ में सरकार ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया. गृहमंत्री विजय शर्मा के गृह जिले में साहू समाज के तीन लोगों की हत्या हो गई, पुलिस मूकदर्शक बनी रही. बैज ने आरोप लगाया कि घटना को टाला जा सकता था लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. पुलिस की प्रताड़ना से एक युवक की मौत तक हो गई. कानून व्यवस्था के मुद्दे पर हम छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा निकालने वाले हैं.

कांग्रेस छत्तीसगढ़ में निकालेगी पदयात्रा, पीसीसी चीफ दीपक बैज का ऐलान - Congress will take out padyatra
सरगुजा में आदिवासी युवक की हत्या पर सियासत गर्म , पीसीसी चीफ ने की 2 करोड़ के मुआवजे की मांग - Compensation demanded for two crore
छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रदर्शन, देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का विरोध, शाह के दौरे पर कसा तंज - CG Congress Protest

ABOUT THE AUTHOR

...view details