बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'राहुल गांधी की जितनी उम्र है उससे भी कम सीट कांग्रेस को मिलेगी', BJP प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का दावा - Shahnawaz Hussain On Rahul Gandhi - SHAHNAWAZ HUSSAIN ON RAHUL GANDHI

Shahnawaz Hussain: बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दावा किया है कि राहुल गांधी की उम्र के मुताबिक कांग्रेस को पूरे देश में सीट मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में 40 और पूरे देश में 400 पार हो रहा है. एक बार फिर नरेंद्र मोदी पीएम बन रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी पर साधा निशाना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 12, 2024, 3:56 PM IST

BJP प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन (ETV Bharat)

पटनाःपीएम मोदी का बिहार दौरे को लेकर बीजेपी नेता उत्साहित हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा प्रधानमंत्री मंत्री के आने से बिहार की आबो हवा अच्छी हो गई है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग बेसब्री से प्रधानमंत्री जी का इंतजार कर रहे हैं. पीएम एकदम बिहारी हो गए हैं.

'साउथ में भी कमाल होगा': शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पूरे देश में यही माहौल है. हाल में वे आंध्र प्रदेश के दौरा से लौटे हैं. इसको लेकर उन्होंने कहा कि वहां भी एनडीए 25 सीट जीत रही है. साउथ में क्या-क्या होगा हमने देखा है. आंध्र में तीन चौथाई बहुमत चंद्रबाबू नायडू को आ रहा है. बीजेपी और पवन कल्याण की पार्टी साथ में है. साउथ में भी कमाल है.

'कांग्रेस को इतनी सीट आएगी': कांग्रेस को लेकर शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि पूरे देश में पिछली बार से भी कम सीट आने वाली है. उन्होंने कहा कि इस बार राहुल गांधी की जितनी उम्र है उससे कम सीट आने वाली है. शाहनवाज हुसैन ने तो यह भी दावा किया कि जितनी पिछली बार आई थी उससे भी कम करने के लिए हमलोग जुटे हुए हैं.

"राहुल जी की उम्र से कम सीट आने वाली है. पिछली बार से उम्र से कम सीट आई थी और 44 हो गई थी. इस बार तो लग रहा है खींच खाच कर उतनी सीट भी नहीं ला पाएंगे. कांग्रेस की जिद हैं कम से कम जितनी पिछली थी उतनी आ जाए. हमारी जिद है जितनी पिछली थी उससे भी घटा देंगे."-शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता

केजरीवाल पर साधा निशानाः शानहवाज ने अरविंद केजरीवाल को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संजय झा ने सही कहा अरविंद केजरीवाल जेल के अंदर आत्म चिंतन किया है. उनको लग रहा है कि मोदी आएंगे सबको जेल में डालेंगे. खुद ही भ्रष्टाचार में लिफ्त थे. वो औरों को डरा रहे हैं. अखिलेश यादव, ममता बनर्जी भी जेल जाएंगे. अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि हम तो डूबे सनम सबको ले डूबेंगे.

0 से 1 होना चाहते हैं तेजस्वीः राजद को लेकर कहा कि तेजस्वी यादव जीरो से एक होना चाहते हैं. हम लोग 39 से 40 होना चाहते हैं. लालू जी को नहीं पता है कि चीनी मिल मोतीपुर में बंद थी. वहां चार एथेनॉल प्लांट खुल गए हैं. कई उद्योग खुला है, लेकिन वे पटना में रहते हैं तो उनको नहीं पता चला है. उन्होंने दावा किया है कि जनता पीएम मोदी को पूरा समर्थन करने का मूड बना लिया है.

यह भी पढ़ेंःमोदी के रोड शो में खलेगी मोदी की कमी! कभी नीतीश कुमार ने कहा था 'बिहार में तो एक मोदी हैं ही' - SUSHIL KUMAR MODI

ABOUT THE AUTHOR

...view details