खटीमा: केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव में हार से कांग्रेस विचलित है. हालांकि कांग्रेस के नेता केदारनाथ की जनता से मैंडेट को स्वीकर करने की बात कह रहे हैं. साथ ही बीजेपी की जीत पर सवाल भी उठा रहे हैं. कांग्रेस के नेता बीजेपी पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगा रहे हैं. खटीमा दौरे पर पहुंचे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र रावत ने भी इन आरोपों को दोहराया है.
वीरेंद्र रावत ने केदारनाथ उपचुनाव पर बीजेपी की जीत पर सवाल उठाए. उन्होंने भाजपा की जीत को प्रदेश सरकार के द्वारा सत्ता के दुरुपयोग बताया. 2024 लोकसभा चुनाव में हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र रावत रविवार को खटीमा दौरे पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि केदारनाथ की जनता उपचुनाव में कांग्रेस की जीत चाह रही थी. लेकिन बीजेपी सरकार ने कायदे कानून की धज्जियां उड़ा सत्ता का दुरुपयोग कर जीत हासिल की है. हालांकि उन्होंने केदारनाथ की जनता के फैसले को भी सिरोधार्य बताया. उन्होंने कांग्रेस द्वारा केदारनाथ में मजबूती के साथ चुनाव लड़ने की बात कही.