उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ उपचुनाव में हार पर फिर छलका कांग्रेस का दर्द, प्रदेश उपाध्यक्ष ने बीजेपी पर लगाया ये आरोप - KEDARNATH BY ELECTION

खटीमा पहुंचे कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र रावत ने बीजेपी की जीत पर उठाए सवाल, हेमंत सोरेन और प्रियंका गांधी को दी जीत की बधाई

KEDARNATH BY ELECTION
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र रावत (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 25, 2024, 9:00 AM IST

खटीमा: केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव में हार से कांग्रेस विचलित है. हालांकि कांग्रेस के नेता केदारनाथ की जनता से मैंडेट को स्वीकर करने की बात कह रहे हैं. साथ ही बीजेपी की जीत पर सवाल भी उठा रहे हैं. कांग्रेस के नेता बीजेपी पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगा रहे हैं. खटीमा दौरे पर पहुंचे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र रावत ने भी इन आरोपों को दोहराया है.

वीरेंद्र रावत ने केदारनाथ उपचुनाव पर बीजेपी की जीत पर सवाल उठाए. उन्होंने भाजपा की जीत को प्रदेश सरकार के द्वारा सत्ता के दुरुपयोग बताया. 2024 लोकसभा चुनाव में हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र रावत रविवार को खटीमा दौरे पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि केदारनाथ की जनता उपचुनाव में कांग्रेस की जीत चाह रही थी. लेकिन बीजेपी सरकार ने कायदे कानून की धज्जियां उड़ा सत्ता का दुरुपयोग कर जीत हासिल की है. हालांकि उन्होंने केदारनाथ की जनता के फैसले को भी सिरोधार्य बताया. उन्होंने कांग्रेस द्वारा केदारनाथ में मजबूती के साथ चुनाव लड़ने की बात कही.

इसके साथ ही उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव में अपने बाल सखा हेमंत सोरेन की जीत को केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ी जीत बताया. वीरेंद्र ने हेमंत सोरेन को जीत की शुभकामनाएं दी. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने वायनाड में प्रियंका गांधी की बड़ी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब प्रियंका गांधी अपनी प्रखर वाणी से संसद में राहुल गांधी के साथ देश की जनता की आवाज बनेंगी.

आपको बता दें कि हेमंत सोरेन दिल्ली में कांग्रेसी नेता वीरेंद्र रावत के साथ केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 10 तक सहपाठी रह चुके हैं. इसलिए झारखंड में हेमंत सोरेन की बड़ी जीत पर उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष वीरेंद्र रावत उत्साहित दिखे.
ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details