रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव का बिगुल बज चुका है. आज सभी प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन करवाया. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के नामांकन के बाद अगस्त्यमुनि के विजयनगर से रामलीला मैदान तक रोड शो के बाद जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस के दिग्गजों ने बीजेपी पर कई मुद्दों पर घेरा.
अंकिता भंडारी हत्याकांड में दोषियों को बचा रही सरकार:पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जनसभा को संबोधित करते हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार दोषियों को बचा रही है. कांग्रेस सरकार ने साल 2013 की केदार आपदा में आकलन के आधार पर प्रभावितों को मुआवजा दिया. ऐसा दुनिया में कहीं भी नहीं हुआ. कांग्रेस सरकार की ओर से संचालित 'इंदिरा अम्मा भोजनालय' और 'मेरे बुजुर्ग मेरा तीर्थ' योजना भी बीजेपी सरकार ने बंद कर दी.
शैलारानी रावत की बेटी को टिकट न देकर भावनाओं का किया अनादर:कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का कहना था कि पूर्व विधायक शैलारानी रावत ने केदारनाथ क्षेत्र के लिए लंबा संघर्ष किया है, लेकिन बीजेपी ने उनकी बेटी को टिकट न देकर उनकी भावनाओं का अनादर किया है. लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि होती है और ये बात बीजेपी को चुनाव के परिणाम बताएगी.