हल्द्वानी: केदारघाटी में आपदा जैसे हालातों के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जोरों पर है. राज्य सरकार के साथ ही सेना के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. अब तक हजारों यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. वहीं, केदारघाटी यात्रा पड़ावों पर चलाये जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन पर कांग्रेस ने राज्य सरकार को घेरा है. कांग्रेस ने कहा राज्य सरकार इस समय हेलीकॉप्टर में उड़ रही है.
कांग्रेस वरिष्ठ नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह हल्द्वानी पहुंचे. यहां उन्होंने आपदा को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान धीरेंद्र प्रताप ने कहा प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. सरकार केवल हेलीकॉप्टर में उड़ रही है. आपदा को लेकर सरकार गंभीर नहीं है. अगर सरकार गंभीर होती तो दोबारा से आपदा में इतना बड़ा नुकसान नहीं होता.
उन्होंने कहा सरकार पुरानी आपदाओं से सबक नहीं ले रही है. उन्होंने कहा आपदा के नाम पर मुख्यमंत्री केवल 315 करोड़ रुपए ही बजट रखा है जो आपदा के लिए ऊंट के मुंह में जीरा है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री शो बाजी के मास्टर हैं. उन्होंने कहा जिस तरह से फिल्मों में अभिनेता राज कपूर शो बाजी करते थे इस तरह से मुख्यमंत्री उत्तराखंड के दूसरे शो बाज मास्टर हैं.