देहरादून:धामी सरकार को आज 2 साल पूरे हो गये हैं. 23 मार्च 2022 को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इन दो वर्षों की उपलब्धियां को लेकर भाजपा प्रदेश भर में बड़े कार्यक्रम आयोजित कर रही है. जिसमें धामी सरकार के दो साल के कार्यकाल को उपलब्धियों को गिनाया जा रहा है. वहीं, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने धामी सरकार के दो साल के कार्यकाल पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहारा का धामी सरकार के दो साल के कार्यकाल को निराशाजनक बताया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहारा ने कहा धामी सरकार ने इन दो वर्षों में महिला सशक्तिकरण की दिशा में कोई काम नहीं किया. NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक महिला अपराध में उत्तराखंड हिमालयी राज्यों में पहले नंबर पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कार्यक्रम आयोजित करना अलग बात है, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहारा ने कहा अंकिता भंडारी मामले में वीआईपी के नाम का आज तक खुलासा नहीं हो पाया है. सरकार की शह पर अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े सबूत मिटाए गए. इसी तरह ममता जोशी बहुगुणा विगत 4 वर्षों से गायब है, किरण नेगी का हाल भी सबको पता है, इसलिए बोलने से कुछ नहीं होने वाला है. इस दिशा में काम करने की जरूरत है.