झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर का पांच दिवसीय दौराः 05-09 मार्च तक विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में समन्वय समिति की बैठक में लेंगे हिस्सा - गुलाम अहमद मीर का पांच दिवसीय दौरा

Ghulam Ahmed Mir five day visit to Jharkhand. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर का पांच दिवसीय दौरा होने वाला है. 5 मार्च को वो रांची आएंगे और 9 मार्च तक विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में बैठक करेंगे. उनके दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने व्यापक तैयारियां की हैं.

Congress state incharge Ghulam Ahmed Mir five day visit to Jharkhand
झारखंड में कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर का पांच दिवसीय दौरा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 4, 2024, 9:53 PM IST

झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के दौरे की जानकारी देते प्रदेश प्रवक्ता

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस जुट गयी है. इसको लेकर 05 से 09 मार्च तक झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और AICC के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर का पांच दिवसीय झारखंड दौरा हो रहा है. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में जाकर वहां की समन्वय समिति, जिला अध्यक्ष, जिला सचिवों, प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड सचिव और अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

05 मार्च को रांची, खूंटी और गुमला में बैठकः

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति उर्फ रिंकू तिवारी ने बताया कि मंगलवार को सेवा विमान से प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर रांची पहुंचेंगे. वहां से बड़ा घाघरा स्थित कार्यक्रम स्थल जायेगे जहां रांची लोकसभा क्षेत्र के समन्वय समिति के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर की बैठक खूंटी और गुमला में प्रस्तावित है.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि गुलाम अहमद मीर 06 मार्च को सुबह 10 बजे से लोहरदगा लोकसभा और दोपहर 03 बजे लातेहार में चतरा लोकसभा स्तरीय बैठक में भाग लेंगे. 07 मार्च को सुबह 10 बजे से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र और दोपहर 03 बजे से धनबाद लोकसभा क्षेत्र कोआर्डिनेशन कमिटी की बैठक होगी. 08 मार्च को सुबह 10 बजे से गोड्डा लोकसभा स्तरीय बैठक होगी. 09 मार्च को सुबह 10 बजे से सिंहभूम और दोपहर में 02 बजे जमशेदपुर लोकसभा स्तरीय बैठक में भाग लेंगे.

अभी दिल्ली में हैं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और चारों मंत्रीः

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और कांग्रेस विधायक दल के नेता और मंत्री आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख और बन्ना गुप्ता दिल्ली गए हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और कांग्रेस कोटे के चारों मंत्रियो की मुलाकात हुई है. इस मुलाकात में राज्य में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों, संगठन और राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई है.

इसे भी पढे़ं- कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दो दिवसीय झारखंड दौरे पर, लोकसभा और राज्यसभा चुनाव की बनेगी रणनीति

इसे भी पढे़ं- सोमवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की पहली बैठक, लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं से होगी वन टू वन बात

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर होगी चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details