रांची: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस जुट गयी है. इसको लेकर 05 से 09 मार्च तक झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और AICC के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर का पांच दिवसीय झारखंड दौरा हो रहा है. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में जाकर वहां की समन्वय समिति, जिला अध्यक्ष, जिला सचिवों, प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड सचिव और अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
05 मार्च को रांची, खूंटी और गुमला में बैठकः
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति उर्फ रिंकू तिवारी ने बताया कि मंगलवार को सेवा विमान से प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर रांची पहुंचेंगे. वहां से बड़ा घाघरा स्थित कार्यक्रम स्थल जायेगे जहां रांची लोकसभा क्षेत्र के समन्वय समिति के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर की बैठक खूंटी और गुमला में प्रस्तावित है.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि गुलाम अहमद मीर 06 मार्च को सुबह 10 बजे से लोहरदगा लोकसभा और दोपहर 03 बजे लातेहार में चतरा लोकसभा स्तरीय बैठक में भाग लेंगे. 07 मार्च को सुबह 10 बजे से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र और दोपहर 03 बजे से धनबाद लोकसभा क्षेत्र कोआर्डिनेशन कमिटी की बैठक होगी. 08 मार्च को सुबह 10 बजे से गोड्डा लोकसभा स्तरीय बैठक होगी. 09 मार्च को सुबह 10 बजे से सिंहभूम और दोपहर में 02 बजे जमशेदपुर लोकसभा स्तरीय बैठक में भाग लेंगे.