राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में कांग्रेस का कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन, गेट तोड़कर अंदर घुसे प्रदर्शनका​री, पुलिस ने किया मामला दर्ज - Congress Protest in Bundi - CONGRESS PROTEST IN BUNDI

राहुल गांधी पर केन्द्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू की टिप्पणी के खिलाफ और अन्य मांगों को लेकर शनिवार को कांग्रेस ने बूंदी में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित भीड़ कलेक्ट्रट परिसर स्थित न्यायालय परिसर का गेट तोड़कर अंदर घुस गई. पुलिस ने विधायक अशोक चांदना सहित डेढ सौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Congress Protest in Bundi
बूंदी में कांग्रेस का कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन (Photo ETV Bharat Bundi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 21, 2024, 10:35 PM IST

बूंदी:राहुल गांधी पर भाजपा नेताओं द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया. इस मौके पर राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के नाम जिला परिषद के सीईओ रवि वर्मा को ज्ञापन सौंपा.

जिले के तीनों विधायकों की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया. कलेक्ट्रेट में प्रवेश को लेकर कांग्रेस नेताओं की पुलिस से कुछ देर बहस हुई. इसी बीच आक्रोशित कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ता नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट के अंदर घुस गए. धक्कामुक्की में कलेक्ट्रेट का मुख्य द्वार टूट गया. धरनास्थल पर पूर्व मंत्री व हिंडोली विधायक अशोक चांदना ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री रवनीत बिटटू भाजपा में जाने के बाद अनर्गल बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की वाशिंग मशीन में जिसकी भी धुलाई होती है वह इस तरह की भाषा का प्रयोग करता है. भाजपा का यही चरित्र है जो बिटटू का है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता इंदिरा गांधी व राजीव गांधी ने देश के लिए कुर्बानी दी है. उनके बेटे पर इस तरह की भाषा का प्रयोग करना ठीक नहीं.

पढ़ें: राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी: जयपुर में बड़ी चौपड़ पर कांग्रेस का प्रदर्शन, जिलाध्यक्ष बोले- मंत्री बिट्टू को बर्खास्त करें पीएम मोदी

विधायक अशोक चांदना ने कहा कि पिछले दिनों अतिवृष्टि से जिले सहित हिंडोली-नेनवा क्षेत्र की अधिकांश फसलें बर्बाद हो गई. 'मैंने कलेक्टर को चिट्ठी लिखकर विशेष बैठक बुलाने का आग्रह किया तो आज तक प्रशासन की ओर से चिट्टी का कोई जवाब नहीं आया'. विधायक चांदना ने कहा कि मजबूरन हमें धरना प्रदर्शन करना पड़ा. उन्होंने चेतावनी दी ​कि यदि एक माह में भी अतिवृष्टि का मुआवजा और अन्य मामलों का निस्तारण नहीं हुआ तो 21 अक्टूबर को बूंदी में जन आंदोलन किया जाएगा.प्रदर्शन के दौरान बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा व कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं केशोरायपाटन विधायक सी एल प्रेमी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता जगरूप सिंह रंधावा चोटिल हो गए. उनके पैर में चोट लगी है.

यह भी पढ़ें: केन्द्रीय मंत्री बिट्टू के बयान से कांग्रेस नाराज, झालावाड़ में कलेक्ट्रेट के बाहर दिया धरना

कलेक्ट्रेट का गेट तोड़कर अंदर घुसे कार्यकर्ता:कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर जिला प्रशासन के प्रतिनिधि को बुलाने का आग्रह किया, लेकिन जब इंतजार के बाद भी एडीएम सहित कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा तो कांग्रेस नेता अशोक चांदना सहित पार्टी पदाधिकारी आक्रोशित हो गए. कार्यकर्ता पुलिस के बावजूद कलेक्ट्रेट का गेट तोड़कर अंदर घुस गए. इधर, कलेक्ट्रेट में घुसने के प्रयास में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के खिलाफ न्यायालय परिसर का गेट तोड़ने, पुलिस से धक्कामुक्की करने और राजकार्य में बाधा पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं में कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने हिंडोली विधायक अशोक चांदना सहित 9 लोगों के खिलाफ नामजद सहित करीब डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीणा, पूर्व प्रधान श्योपाल मीणा, रामअवतार शर्मा, अमृत लाल गुर्जर, आनंदीलाल मीणा, दिनेश बड़ोदिया, समृद्व शर्मा, भारत सिंह सोलंकी, संदीप पुरोहित आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details