देहरादून/मसूरी:हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है. रिपोर्ट पर संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी से जांच कराए जाने की मांग उठा रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत देहरादून पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष के तमाम नेताओं और अन्य कंपनियों पर ईडी व सीबीआई का डर दिखाया जा रहा है. इसके बाद वे मसूरी भी गए.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने आरोप लगाते हुए कहा कि देशभर में चल रही कई अन्य बड़ी कंपनियों को केंद्रीय एजेंसियों का डर दिखाकर, उन कंपनियों को चंद उद्योगपतियों के नाम पर किया जा रहा है. साथ ही आरोप लगाया कि विदेश नीति को भी दांव पर लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर जेपीसी यानी ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी की ओर से जांच कराए जाने की मांग कर रही है. यह मांग किसी द्वेष की भावना से नहीं उठाई जा रही है.