उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'यूपी उपचुनाव में बीजेपी को मिलेगी करारी हार, हिंडनबर्ग मामले के लिए जेपीसी की मांग', बोले कांग्रेस प्रवक्ता - Congress Leader Surendra Rajput

Congress Spokesperson Surendra Rajput उत्तराखंड पहुंचे कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला. साथ ही हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर घेरा. इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ होने का दावा किया.

Congress Spokesperson Surendra Rajput
मसूरी में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत (फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 23, 2024, 9:47 PM IST

Updated : Aug 23, 2024, 10:45 PM IST

देहरादून/मसूरी:हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है. रिपोर्ट पर संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी से जांच कराए जाने की मांग उठा रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत देहरादून पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष के तमाम नेताओं और अन्य कंपनियों पर ईडी व सीबीआई का डर दिखाया जा रहा है. इसके बाद वे मसूरी भी गए.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने आरोप लगाते हुए कहा कि देशभर में चल रही कई अन्य बड़ी कंपनियों को केंद्रीय एजेंसियों का डर दिखाकर, उन कंपनियों को चंद उद्योगपतियों के नाम पर किया जा रहा है. साथ ही आरोप लगाया कि विदेश नीति को भी दांव पर लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर जेपीसी यानी ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी की ओर से जांच कराए जाने की मांग कर रही है. यह मांग किसी द्वेष की भावना से नहीं उठाई जा रही है.

मसूरी में बोले सुरेंद्र राजपूत- उत्तर प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी को मिलेगी करारी हार:मसूरी पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के 10 विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ेगा. जिस तरीके से बीजेपी धर्म के नाम पर लोगों को बांटने के काम कर रही है, उसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक पाकिस्तान के दो पाकिस्तान किए हैं. कांग्रेस ने आजादी की आंदोलन में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है, लेकिन बीजेपी के नेताओं ने क्या किया? देश की जनता जाग चुकी है, वो भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी की बात करने लगी है. जनता अब भारतीय जनता पार्टी के बहकावे में नहीं आने वाली है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 23, 2024, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details